27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: सुकमा की घटना पर पीआईएल की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शांति के प्रयास चल रहे हैं, दखल नहीं करेंगे

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में (2018 में) 15 निर्दोष आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि क्षेत्र में शांति के प्रयास किए जा रहे हैं और इस बिंदु पर अदालत का हस्तक्षेप अनावश्यक रूप से उसी के रास्ते में आ सकता है।

2 min read
Google source verification
CG News: सुकमा की घटना पर पीआईएल की सुनवाई स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- शांति के प्रयास चल रहे हैं, दखल नहीं करेंगे

CG News: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षा बलों पर 2018 में 15 निर्दोष आदिवासियों की हत्या का आरोप लगाने वाली एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई जुलाई तक स्थगित कर दी। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की अदालत में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आरोप लगाया कि याचिका में झूठे दावे किए गए हैं, गलत तस्वीरें दी गई हैं।

CG News: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग

इस पर बेंच ने टिप्पणी की कि छत्तीसगढ़ में शांति प्रक्रिया चल रही है। आज खबर है कि 26 लोगों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अनावश्यक रूप से इस तरह के मुकदमे इस प्रक्रिया में आड़े आएंगे, यदि इलाके में शांति वापस आ रही है, तो हम अनावश्यक रूप से ऐसी चीजें क्यों करें।

बता दें कि एसजी ने प्रस्तुत किया कि यह 'झूठे' बयानों का मामला था और उन व्यक्तियों को पैसे का भुगतान किया गया था जिन्होंने विषय बयान दिए थे (याचिकाकर्ता द्वारा भरोसा)। उन्होंने आगे बताया कि अधिकारियों द्वारा एक आवेदन दायर किया गया है जिसमें वर्तमान मुकदमे के स्रोत का पता लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: Sukma Naxal Encounter: सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 41 लाख के दो नक्सली हुए ढेर…

याचिकाकर्ता ने माफी मांगी और गलती स्वीकार की

वहीं एसजी ने दावा किया कि सुरक्षा बलों का मनोबल गिराने के लिए तेलंगाना स्थित एक एनजीओ ने जनहित याचिका दायर की थी। उन्होंने आगे बताया कि याचिकाकर्ता द्वारा अपने मामले के समर्थन में उड़ीसा और महाराष्ट्र में घटनाओं की तस्वीरें दायर की गई थीं। जब इस पर आपत्ति जताई गई। तभी याचिकाकर्ता ने माफी मांगी और गलती स्वीकार की।

तीन जिले नक्सलमुक्त घोषित

CG News: पिछले चार दशक से लाल आतंक से जूझ रहे राजनांदगांव सहित अविभाजित जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व कवर्धा अब नक्सल प्रभावित जिले से बाहर आकर लीगेसी श्रेणी में आ गया है। तीनों जिले को केन्द्र सरकार द्वारा लीगेसी व थर्ड डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में शामिल किया गया है। यानी ये वैसे जिले हैं, जो अब नक्सलियों के प्रभाव में नहीं रहे, लेकिन यहां दुबारा नक्सली नहीं पनपने का सुरक्षा इंतजाम रखना होगा।