11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: ईई के खिलाफ एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रायपुर-भिलाई की संपत्तियां रडार पर

CG News: एसीबी की स्थानीय टीम ने जैसे ही ईई को रंगे हाथों पकड़ा उसके बाद एसीबी की ही दो टीम ने अफसर पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए उसके रायपुर और भिलाई के रिसाली स्थित बंगलों की भी जांच शुरू कर दी।

रायपुर-भिलाई के ईई की संपत्तियों की जांच (Photo source- Patrika)
रायपुर-भिलाई के ईई की संपत्तियों की जांच (Photo source- Patrika)

CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने शक्रवार दोपहर पीडब्ल्यूडी के जिस ईई अजय कुमार टेमभुरने को सरकारी बंगले में एक ठेकेदार से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था उसकी मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। एसीबी ने अब अफसर की राज्यभर में फैली संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।

CG News: ईई को निलंबित करने की कार्रवाई

एसीबी की स्थानीय टीम ने जैसे ही ईई को रंगे हाथों पकड़ा उसके बाद एसीबी की ही दो टीम ने अफसर पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए उसके रायपुर और भिलाई के रिसाली स्थित बंगलों की भी जांच शुरू कर दी। इस सब के बीच ईई को निलंबित करने की कार्रवाई भी पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: अवैध वसूली के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, एसीबी की धौंस तो किसी को रसूख दिखाकर की वसूली

काम होने के बाद 75 प्रतिशत पेमेंट रोक दिया था

CG News: जिस ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की उसने शिकायत में बताया कि उसने ठेके में काम पूरा कर लिया था लेकिन ईई ने उसका 75 प्रतिशत पेमेंट रोक दिया था। इधर, ईई को जैसी ही एसीबी उसके घर से लेकर निकली ठेकेदारों ने उसके खिलाफ नारेबाजी भी की।