CG News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने शक्रवार दोपहर पीडब्ल्यूडी के जिस ईई अजय कुमार टेमभुरने को सरकारी बंगले में एक ठेकेदार से 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था उसकी मुश्किलें अब और बढ़ गई हैं। एसीबी ने अब अफसर की राज्यभर में फैली संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है।
एसीबी की स्थानीय टीम ने जैसे ही ईई को रंगे हाथों पकड़ा उसके बाद एसीबी की ही दो टीम ने अफसर पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए उसके रायपुर और भिलाई के रिसाली स्थित बंगलों की भी जांच शुरू कर दी। इस सब के बीच ईई को निलंबित करने की कार्रवाई भी पीडब्ल्यूडी ने शुरू कर दी है।
CG News: जिस ठेकेदार की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई की उसने शिकायत में बताया कि उसने ठेके में काम पूरा कर लिया था लेकिन ईई ने उसका 75 प्रतिशत पेमेंट रोक दिया था। इधर, ईई को जैसी ही एसीबी उसके घर से लेकर निकली ठेकेदारों ने उसके खिलाफ नारेबाजी भी की।
Published on:
21 Jun 2025 12:53 pm