Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: लखेश्वर चुने गए प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट विधायक, बस्तर विधानसभा से लगातार तीसरी बार रहे MLA

CG News: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लखेश्वर बघेल को सत्र 2024-25 के लिए उत्कृष्ट विधायक चुना गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सदन में इस प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा की, जो उनके उत्कृष्ट कार्यों और जनसेवा के प्रति समर्पण का प्रमाण है।

2 min read
Google source verification
CG News: लखेश्वर चुने गए प्रदेश के सबसे उत्कृष्ट विधायक, बस्तर विधानसभा से लगातार तीसरी बार रहे MLA

CG News: प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद कांग्रेस की ओर से सवाल पूछने में बस्तर के वरिष्ठ आदिवासी विधायक लखेश्वर बघेल अव्वल रहे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सत्र 2024-25 के लिए उत्कृष्ट विधायक के समान से उन्हें नवाजा गया है। सत्ता पक्ष से यह समान पंडरिया विधायक भावना बोहरा को दिया गया है। लखेश्वर बघेल बस्तर विधानसभा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं।

CG News: कई सवालों ने राज्य सरकार को कठघरे में लिया

इस बार भाजपा की सरकार बनने के बाद उन्होंने आश्रम छात्रावासों में आदिवासी बच्चों की मौत का मामला, प्रदेश में उत्पादन से ज्यादा धान खरीदी, कोसारटेदा के विस्थापितों को मुआवजा का मामला, प्रधानमंत्री आवास योजना की लेट लतीफी, के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को सवाल के रुप में विधानसभा में पुरजोर से उठाया तथा सत्ता पक्ष से जवाब तलब किया, सुझाव भी दिए।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर विधायक ने सदन में उठाया धान खरीदी का मुद्दा, कहा सरकारी संरक्षण में हुआ बड़ा घोटाला

उनके कई सवालों ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। बघेल ने बस्तर में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत निर्माण व विकास कार्यों पर रोक लगाने और इसके एवज में मजदूरों के पलायन को भी गंभीरता से राज्य सरकार के संज्ञान में लाया।

गृहमंत्री बस्तर पण्डुम का करेंगे उद्घाटन

CG News: बस्तर पण्डुम का उद्घाटन समारोह आज शहर के इंदिरा प्रियदर्शनीय स्टेडियम आयोजित होगा। शाम 5 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा होंगे। अध्यक्षता वन मंत्री केदार कश्यप करेंगे।

विशिष्ट अतिथि सांसद महेश कश्यप, विधायक किरण देव, विनायक गोयल, लखेश्वर बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप और महापौर संजय पाण्डेय होंगे। वहीं बलदेव मंडावी उपाध्यक्ष जिला पंचायत, समस्त जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, पार्षद, समस्त जनप्रतिनिधि के आतिथ्य में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा।