31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: ‘पत्रिका’ के बताए चेहरों पर लगी मुहर, महापौर संजय पांडेय ने घोषित की मेयर इन काउंसिल

CG News: एमआईसी गठन में पूर्व के अनुभवी व नए पार्षदों को अवसर देकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। इससे नए पार्षदों को कार्य का अनुभव हासिल होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: 'पत्रिका' के बताए चेहरों पर लगी मुहर, महापौर संजय पांडेय ने घोषित की मेयर इन काउंसिल

CG News: नगर निगम में मंगलवार को महापौर संजय पांडेय ने मेयर-इन-काउंसिल (एमआईसी) के सदस्यों की सूची घोषित की। अपने संबोधन में संजय पांडेय ने कहा यह निकाय महापौर के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के माध्यम से शहर की समस्याओं का समाधान करने और विकास योजनाओं को लागू करने का कार्य करेगी।

CG News: संतुलन बनाने का प्रयास

भाजपा के 29 पार्षदों में से 10 को मेयर-इन-काउंसिल के प्रभारी सदस्य के रूप में नियुक्त किया। पत्रिका ने एक दिन पहले ही योगेंद्र पांडेय, निर्मल पाणिग्राही, लक्ष्मण झा, कलावती कसेर व त्रिवेणी रंधारी के नाम को उजागर किया था। महापौर ने इन नामों पर सहमति जता दी है।

एमआईसी गठन में पूर्व के अनुभवी व नए पार्षदों को अवसर देकर संतुलन बनाने का प्रयास किया गया है। इससे नए पार्षदों को कार्य का अनुभव हासिल होगा। हालांकि एक-दो अनुभवी पार्षदों को एमआईसी में जगह नहीं दिए जाने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने दिया मेयर का टिकट! PM मोदी की याद दिलाती है इनकी कहानी, देखें VIDEO

CG News: इन्हें मिला मौका

निर्मल पानीग्राही - आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग

योगेन्द्र पाण्डे - पुनर्वास तथा नियोजन विभाग

सुरेश गुप्ता - जलकार्य विभाग

संग्राम सिंह राणा - राजस्व विभाग

लक्ष्मण झा - स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग

संजय विश्वकर्मा - विधि तथा सामान्य प्रशासन विभाग

राणा घोष - बाजार विभाग

त्रिवेणी रंधारी - महिला तथा बाल कल्याण विभाग

कलावती कसेर - शिक्षा विभाग

श्वेता बघेल - खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति विभाग