Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार को घेरा, कहा- जिला पंचायत की एक भी सीट ओबीसी के लिए नहीं

CG News: समाज को बाबा साहब के संविधान के द्वारा दिया गया आरक्षण का अधिकार चाहिए। प्रदेश की साय सरकार को ओबीसी वर्ग के आरक्षण को तत्काल बहाल करना चाहिए।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: संभाग मुख्यालय राजीव भवन में ओबीसी आरक्षण मुद्दे को लेकर पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। जिसे पूर्व केबिनेट मंत्री,पूर्व प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष व पत्रकारवार्ता के प्रभारी मोहन मरकाम ने संबोधित किया। मरकाम ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों में भाजपा सरकार के द्वारा कराये गये वर्तमान आरक्षण प्रक्रिया के चलते प्रदेश में ओबीसी वर्ग का नुकसान हुआ है।

CG News: ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती

प्रदेश की भाजपा सरकार आरक्षण को रद्द कर फिर से आरक्षण कराये। ओबीसी वर्ग के आरक्षण को बहाल करे, भले ही इसके लिये अध्यादेश लाना पड़े तो लाया जाए। विधानसभा की विशेष सत्र बुलाना पड़े,बुलाया जए लेकिन ओबीसी वर्ग के आरक्षण को तत्काल बहाल किया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष का एक भी सीट ओबीसी के लिये आरक्षित नहीं है। नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी ओबीसी वर्ग के आरक्षण में कटौती हो गयी है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2025: आरक्षण को लेकर निकाय चुनाव में फंसा पेंच, छत्तीसगढ़ में OBC की जनसंख्या लगभग 50 प्रतिशत

ओबीसी का आरक्षण 7 से घटकर शून्य

CG News: पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 2019-20 में प्रदेश जब जिलों की संख्या 27 थी तब अनुसूचित जनजाति के लिये 13.अनुसूचित जाति के लिये 3 ओबीसी के लिये 7 तथा सामान्य वर्ग के लिये 4 जिला पंचायत सीटें आरक्षित थी, भाजपा सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक इसमें कटौती किया गया। अब जिलों की संख्या 33 हो गयी लेकिन ओबीसी का आरक्षण 7 से घटकर शून्य हो गया।

समाज को बाबा साहब के संविधान के द्वारा दिया गया आरक्षण का अधिकार चाहिए। प्रदेश की साय सरकार को ओबीसी वर्ग के आरक्षण को तत्काल बहाल करना चाहिए। प्रेसवार्ता में शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, पार्षद रशीद खान, संजय पाणिग्राही, रविशंकर तिवारी, महामंत्री जाहिद हुसैन, कोषाध्यक्ष असीम सुता, अफरोज बेगम, आकिब रजा, हेमंत कश्यप, उस्मान रजा, शादाब अहमद आदि मौजूद रहे।