13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: शिक्षकों की बंपर वैकेंसी! इतने पदों के लिए निकली भर्तियां, यहां देखें पूरी डिटेल

CG News: टीचिंग में जानें वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बस्तर के कई जिलों के आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक पदों पर कई भर्तियां निकाली गई हैंं। अब शिक्षक का सपना देख रहे युवाओं का सपना पूरा होगा।

2 min read
Google source verification
Ban on leave: शिक्षकों की छुट्टियों पर कैंची… ग्रीष्मावकाश न मिलने पर शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया विरोध, कही ये बड़ी बात

CG News: जगदलपुर जिले के आत्मानंद स्कूलों में रिक्त शिक्षकीय और गैरशिक्षकीय पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। जारी विज्ञापन के अनुसार सहायक ग्रेड 2 और 3 के पदों पर भर्ती होनी है। कयूटर में दक्ष आवेदक इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Atmanand School Vacancy 2025: इन जगहों पर निकली भर्तियां

स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर, तोकापाल, दरभा, करपावण्ड, किलेपाल, लोहण्डीगुड़ा, धरमपुरा, नानगुर, बकावण्ड, मानपुरी, माड़पाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी एवं मांझीगुड़ा चिंगपाल के लिए शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त व बैकलाग पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इस के लिए योग्य उमीदवारों से विज्ञापन में निहित शर्तों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन तक आमंत्रित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Atmanand Schhol : शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, 169 पदों पर हुई नियुक्ति, 15 दिन के अंदर ज्वाइन करने का दिया आदेश

CG News: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के 63 हजार पद खाली

Atmanand School Vacancy 2025: राज्य के स्कूलों में शिक्षकों के 63 हजार 53 पद खाली है। इसमें सीधी भर्ती में रिक्त 43 हजार 601 पद को तो छोड़िए पदोन्नति के ही 19 हजार 452 पद रिक्त है। राज्य का हाल कुछ ऐसा है कि 5840 स्कूल तो केवल एक ही शिक्षक के भरोेसे चल रहे हैं।

शिक्षा विभाग के डाटा के अनुसार, 63 हजार 53 पदों में से 19 हजार 452 पद पदोन्नति और 43 हजार 601 पद सीधी भर्ती के हैं। इसमें सहायक शिक्षक के 33178 में सभी पद सीधी भर्ती के हैं। ऐसे ही शिक्षक के 10 हजार 883 में से 5442 पद सीधी भर्ती और 5441 पद पदोन्नति के है।

व्याख्याता के 9246 पदों में 4623 सीधी और 4623 पदोन्नति के, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के 2119 में से सभी पद पदोन्नति और प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के भी सभी 4045 पद पदोन्नति के हैं। साथ ही प्राचार्य के 3582 पदों में से 358 पद सीधी भर्ती और 3224 पद पदोन्नति के हैं।