
रिक्त पदों के लिए पुन: विज्ञापन होगा जारी (Photo source- Patrika)
CG News: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय की स्थापना साल 2008 में हुई थी। उस वक्त से अब तक विवि में सिर्फ 6 नियमित प्राध्यापक ही थे। कुछ दिन पूर्व इनमें से एक प्राध्यापक अन्य विवि में चले गए थे। इसके बाद 5 ही बचे थे। इस बीच विवि के अलग-अलग विभागों में रिक्त प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों के पद भरने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई।
कुल 59 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए। इनमें से 19 पदों पर भर्ती अब तक हो चुकी है। शेष पदों के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले। इन पदों के लिए फिर से विज्ञापन जारी किए जाएंगे। सभी स्वीकृत पदों को आगे भरा जाएगा। चयनित 19 में से कई अभ्यर्थी बस्तर संभाग से ही हैं।
CG News: विवि प्रबंधन का कहना है कि 19 पदों पर नियुक्तियां होने से विवि में गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रों को मिल पाएगी। कहा गया कि विवि का शैक्षणिक कार्य भी अब सुचारू रूप से आगे बढ़ पाएगा। साथ ही बस्तर जैसे जनजातीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में की गई यह पहल बस्तर के छात्रों के सुनहरे भविष्य का आधार बनेगी।
प्रबंधन का कहना है कि इस चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता बरती गई है और गुणवत्ता के आधार पर यूजीसी के निर्धारित मानदण्डों का पालन करते हुए प्रक्रिया के तहत समस्त नियुक्तियां हुई हैं। अन्य रिक्त पदों के लिए शीघ्र विज्ञापन जारी होगा।
Published on:
27 Jun 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
