जगदलपुर

बस्तर के 300 युवाओं से 20 लाख की ठगी, फर्जी नौकरी का सपना दिखाकर लूटी रकम

CG Thug News: युवाओं ने बताया कि राशि की वसूली गूगल पे, फोन पे और बैंक खाते के माध्यम से की गई है। पुलिस को सभी भुगतानों के डिजिटल सबूत भी सौंप दिए गए हैं।

2 min read
साइबर ठगों का नया तरीका (Photo source- Patrika)

CG Thug News: बस्तर के सैकड़ों युवाओं को अच्छी सैलरी पर नौकरी दिलाने का लालच देकर एक फर्जी नेटवर्क ने करीब 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड सोनसिंह मौर्य बताया जा रहा है, जिसने ’बेबी फूड साई ट्रस्ट ओडिशा प्रोजेक्ट’ नामक संस्था का नाम लेकर युवाओं को फंसाया। सातों ब्लॉक के लगभग 300 युवाओं से 20 से 30 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की वसूली की गई। युवाओं को बताया गया कि उन्हें ओडिशा के एक निजी फूड प्रोजेक्ट में 60 से 70 हजार रुपये मासिक वेतन पर नौकरी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें

CG Fraud: घर बैठे पैसा कमाने का दिया झांसा, महिलाओं से 15 लाख की कर दी ठगी

CG Thug News: पुलिस ने शुरू की जांच

शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पूर्व नियोजित ठगी का नेटवर्क प्रतीत हो रहा है, जिसमें आरोपी ने राजनीतिक प्रभाव और सरकारी संपर्क का झांसा देकर बेरोजगारों से लाखों रुपये वसूले।

फोटो के जरिए फैलाया भ्रम: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी सोनसिंह मौर्य। पीड़ितों का आरोप है कि इसी तस्वीर को दिखाकर उसने भरोसा हासिल किया।

पीड़ित बलिराम बघेल और सुनील ने बताया कि जब उन्होंने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो वह आत्महत्या की धमकी देने लगा। इसके बाद सभी पीड़ितों ने कोतवाली थाना पहुंचकर सामूहिक रूप से शिकायत दर्ज कराई।

सभी भुगतानों के डिजिटल सबूत मौजूद

युवाओं ने बताया कि राशि की वसूली गूगल पे, फोन पे और बैंक खाते के माध्यम से की गई है। पुलिस को सभी भुगतानों के डिजिटल सबूत भी सौंप दिए गए हैं।

3 साल तक देते रहे झूठे आश्वासन

CG Thug News: पीड़ित युवाओं में शामिल सुभाष बघेल, गोविंद बिसाई, सामदेव नाग और अजय बघेल ने बताया कि आरोपी सोनसिंह ने कई बार 2 से 3 महीने में जॉइनिंग का वादा किया। लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी न कोई कॉल आया और न ही कोई नियुक्ति पत्र मिला।

भोला सिंह राजपूत, कोतवाली थाना प्रभारी: किसी व्यक्ति द्वारा नौकरी, ठेका, सरकारी काम या अन्य किसी लालच में ठगे जाने का मामला हो, तो थाना या साइबर सेल में इसकी सूचना तत्काल दें।

ये भी पढ़ें

CG Thagi News: शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर 15 लाख रुपए की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Published on:
24 Jul 2025 01:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर