9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर से 14 , बस्तर से 9 और चित्रकोट 8 से दावेदार मैदान में

CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी के पास पर्चा भरने वालों की लाइन लगी रही।

2 min read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर से 14 , बस्तर से 9 और चित्रकोट 8 से दावेदार मैदान में

CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर से 14 , बस्तर से 9 और चित्रकोट 8 से दावेदार मैदान में

जगदलपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन रिटर्निंग अधिकारी के पास पर्चा भरने वालों की लाइन लगी रही। कांग्रेस, अन्य दल व निर्दलीयों को मिलाकर कुल 31 ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कुछ उम्मीदवारों ने दो से तीन बार नामांकन पत्र जमा किया।

हालांकि 13 से 20 अक्टूबर तक जगदलपुर विधानसभा के लिए 14 प्रत्याशी , बस्तर के लिए 8 प्रत्याशी और चित्रकोट विधानसभा के लिए 9 प्रत्याशियों के साथ कुल 31 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बीएसपी, सर्व आदि दल, जकांछ जे, राष्ट्रीय जन सभा, आजाद जनता पार्टी, अखिल भारतीय समग्र कांति पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने दावेदारी की।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : विधानसभावार तीन केंद्रों से होगा मतदान सामग्री वितरण

जगदलपुर विधानसभा से प्रत्याशी

जगदलपुर विधानसभा से नामांकन दाखिल करने वालों में किरण सिंह देव (भारतीय जनता पार्टी), जतीन किशोर जायसवाल (इंडियन नेशनल कांग्रेस) , नरेन्द्र भवानी (आम आदमी पार्टी), नवनीत चांद (जनता कांग्रेस छ0ग0 (जे), शुभम सिंह (आम आदमी पार्टी) , संपत कश्यप (बहुजन समाज पार्टी) , ठाकुर दिलीप सिंह(अखिल भारत समग्र क्रांति पार्टी), विरेन्द्र बैध (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी), सरिता सिंह( आजाद जनता पार्टी), डॉ सुरेन्द्र बालकी (सर्व आदि दल) , अब्दुल कय्यूम, टी. वी रवि, विपिन कुमार तिवारी और सुभाष कुमार बघेल ने निर्दलीय शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : विजयादशमी पर आचार संहिता का करना होगा पालन, रावण दहन के बाद रात 10 बजे तक खत्म करना होगा प्रोग्राम

बस्तर विधानसभा से प्रत्याशी

जगमोहन बघेल (आम आदमी पार्टी), रामधर बघेल (बहुजन समाज पार्टी), लखेश्वर बघेल (इंडियन नेशनल कांगेेस), फूल कुंवर बघेल (माकपा), मनीराम कश्यप (भाजपा), शिवराम नाग (सर्व आदि दल), सोनसाय कश्यप (जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे) और लखेश्वर कश्यप ने ( हमर राज पार्टी) ने नामांकन पत्र जमा किया है।

यह भी पढ़ें : धान खरीदी के लिए संसाधन जुटाने सोसाइटियों को नहीं मिली राशि, सेविंग पैसे से तैयारी करने मजबूर

चित्रकोट विधानसभा से प्रत्याशी

चित्रकोट विधान सभा क्षेत्र से दन्तीराम पोयाम (आम आदमी पार्टी), दीपक कुमार बैज (इंडियन नेशनल कांग्रेस), बोमडा मंडावी (आम आदमी पार्टी), भरत कश्यप (जनता कांग्रेस जे), विनायक गोयल (भारतीय जनता पार्टी), सन्नू पोयाम (बहुजन समाज पार्टी), राम लाल पोडियामी (सर्व आदि दल), रामू राम मौर्य (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) और सोनू कश्यप (निर्दलीय) शामिल हैं।