
CGPSC भर्ती परिणाम को लेकर ABVP का प्रदर्शन ,शव यात्रा निकालकर किया पुतला दहन
CG Jagdalpur News : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग चयन परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता के सम्बन्ध मे घोटाले के विरोध में सोमवार को शव यात्रा निकालकर पुतला दहन किया। अभाविप प्रदेश सह मंत्री राजेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ, इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रमुख सूची के अध्ययन में ज्ञात होता है, (cg Breaking news) पहला स्थान से 20 वां स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी या नेता के परिवार से संबंध रखते हैं।
साथ में इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई बहन और पति पत्नी भी है। इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र एवं अन्य सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है। उक्त प्रकरण में स्पष्ट संकेत लगता है (CG News update) कि लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में धांधली हुई है।
अभाविप जिला संयोजक वरुण साहनी ने कहा उक्त प्रकरण के कारण छत्तीसगढ़ के किसान ,आर्थिक तबके से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले विद्यार्थी के मेहनत पर पानी फेर कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जो विद्यार्थी सालों साल तक तैयारी करते हुए भी पीछे पड़ जाता है और ये हमारे प्रदेश के खोखले लोग दीमक की तरह चाटने में लगे हुये हैं और युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने में लगे हुए हैंइस दौरान शैलेश ध्रुव ,(Jagdalpur Breaking News) संजय मुखर्जी ,परिवेद दुबे ,विवेक मंडल ,अश्विन पिल्ले ,शुभम मिश्रा, अवनीश मिश्रा, अमन झाड़ी एवं अन्य उपस्थित रहें ।7उक्त समस्त विषय को ध्यान में रखकर अभाविप ने मांग किया है की घोषित परीक्षा परिणाम उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें।इस दौरान शैलेश ध्रुव ,संजय मुखर्जी ,परिवेद दुबे ,विवेक मंडल ,अश्विन पिल्ले ,शुभम मिश्रा, अवनीश मिश्रा, अमन झाड़ी एवं अन्य उपस्थित रहें ।
Published on:
23 May 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
CG Ration Card: KYC के बाद भी राशनबंदी, बस्तर में हजारों APL कार्डधारकों को नहीं मिला दिसंबर का राशन

