8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में वन भैंसा की होगी गिनती, इंद्रवती टाइगर रिजर्व में जियो मैपिंग का किया जाएगा इस्तेमाल

Chhattisgarh News: प्रदेश के राजकीय पशु वनभैंसे की संख्या 37 तक सिमट कर रह गई है। इनमें भी 17 वनभैंसे अकेले बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में देखे जाने का दावा वन विभाग कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: प्रदेश के राजकीय पशु वनभैंसे की संख्या 37 तक सिमट कर रह गई है। इनमें भी 17 वनभैंसे अकेले बीजापुर के इंद्रावती टाइगर रिजर्व में देखे जाने का दावा वन विभाग कर रहा है। इन वनभैंसे की आवाजाही राज्य के अलावा महाराष्ट्र में भी होती है। इनके हेबीटेट व आवाजाही पर नजर रखने जियो मैपिंग जैसी तकनीक का इस्तेमाल करने की कवायद की जा रही है।

शुद्ध नस्ल और संख्या पता लगाने की कोशिश छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र की सीमाओं पर वनभैंसे की वास्तविक संख्या व इसके शुद्ध नस्ल की पहचान के लिए अब जियो मैपिंग करने की संभावनाओं पर वन विभाग कवायद करने जा रहा है। हालांकि अभी यह प्रारंभिक स्तर पर है कि यह जियो मैपिंग वनभैंसे की चहलकदमी को दर्शाने कितनी सफल होगी यह कहना मुश्किल है।

यह भी पढ़े: CG Naxal: कुख्यात नक्सली ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 86 मुठभेड़ समेत इन बड़े वारदातों में था शामिल, उपमुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

Chhattisgarh News: दावा-आईटीआर में 17 से अधिक वनभैंसे

इंद्रावती टाइगर प्रोजेक्ट बीजापुर जिले के अंतर्गत आता है। इससे महाराष्ट्र की सीमाएं भी जुड़ी हुई हैं। दोनों ओर के घने जंगल व जलाशय की वजह से वन्य पशुओं की आवाजाही दोनों राज्यों में बराबर होती है। महाराष्ट्र की सीमाई इलाके सैंड्रा और माड़ से लगे जंगलों में कुछ अरसे पहले 17 वन भैंसों का झुंड देखा गया है। दोनों राज्य सरकार के विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह पहली बार है कि वन भैंसे इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नजर आए हैं। हालांकि इनकी यह प्रजाति और नस्ल शुद्ध है या नहीं इसके परीक्षण के लिए डीएनए परीक्षण ही एकमात्र जरिया है।

वंशवृद्धि के प्रयास

वनभैंसे की कम होती संख्या को बचाने के लिए विभाग चिंतित है। इसके शुद्ध नस्ल की वंशवृद्धि के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ब्रीडिंग सेंटर जैसे प्रयास किए जा रहे हैं। @ अजय श्रीवास्तव।

यह भी पढ़े: GST Council Meeting: NCR की तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ में SCR, वित्तमंत्री ने राज्यहित के लिए रखे कई अहम प्रस्ताव…DMF के नियमों में बदलाव का किया आग्रह