जगदलपुर. बस्तर में कांग्रेसी विधायकों की रिपोर्टकार्ड को लेकर चर्चा हमेशा तेज रहती है। वहीं जीते हुए विधायकों की टिकट कटने की बात भी इसी रिपोर्ट के आधार पर कहा जाता है। सीएम से लेकर उनके मंत्री तक इस रिपोर्ट की बात कर चुके हैं। एक मंत्री ने तो यहां तक दावा किया था कि इस बार रिपोर्ट कार्ड के अधार भी टिकट वितरित किया जाएगा और इस अनुसार देखा जाए तो इस बार जीते हुए सीटों में करीब ३५ लोगों टिकट कट सकते हैं। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का बयान आया है। उन्होंने पत्रिका से विशेष चर्चा के दौरान कहा कि सर्वे का काम लगातार चल रहा है। लेकिन मेरी माने तो सभी सीटों पर पुराने विधायकों को ही मौका मिलना चाहिए।
संगठन भी करा रहा है सर्वे
मोहन मरकाम से जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस का संगठन भी विधायकों का सर्वे करा रहा है और उनका कोई रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रहा है। तो उन्होंने इस पर साफ कहा कि समय समय पर संगठन इस तरह का सर्वे कराता है। हाल ही में सर्वे कराया गया था। हालंाकि उन्होंने इसकी रिपोर्ट को लेकर जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि यह अंदरूनी मामला है और सभी की रिपोर्ट अच्छी है। यही वजह है कि मेरी मानिए तो सभी विधायकों की टिकट रिपीट होनी चाहिए।
दिल्ली की टीम समय समय पर आकर तैयार कर रही है विधायकों का रिपोर्ट कार्ड
मोहन मरकाम ने बताया कि बस्तर में ही नहीं पूरे प्रदेश में दिल्ली की टीम द्वारा सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के कई राउंड हो चुके हैं। दिल्ली की प्रोफेशनल टीम बिना किसी को जानकारी दिए जनता की और कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलकर जा रही है। रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार और सक्षम फोरम पर इसे रखा जाता है। इसके अनुसार विधायकों को जानकारी भी दी जाती है और सुधार की संभावनाओं को भी बताया जाता है।
जिनकी रिपोर्ट खराब, उनके पास पर्याप्त समय
मोहन मरकाम ने साफ कहा कि कुछ की रिपोर्ट खराब भी आई है। लेकिन ऐसी स्थिति नहीं है कि उन्हें बदला जाए। अभी काफी समय है कुछ त्रुटियों को दूर करके सुधार संभव है। सभी विधायक बेहतरीन काम कर रहे हैं। उन्हें चाहिए कि अभी से जुट जाएं। संगठन व अन्य काम चलता रहेगा।
प्रियंका गांधी कार्यक्रम बनाने दिनभर से जुटे हैं प्रदेश अध्यक्ष, स्पेशल टीम कर रही काम
जगदलपुर के लालबाग मैदान में होने वाले भरोसा कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गंाधी आ रहीं है। इसे लेकर तीन दिन पहले से ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम जगदलपुर पहुंच चुके हैं। कार्यक्रम में प्रोटोकॉल से लेकर अन्य कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे विशेष रूप से अपनी टीम के साथ रोजाना चार घंटे तक काम कर रहे हैं। इसमें जनप्रतिनिधि नहीं बल्कि स्थानीय कार्यकर्ता हैं। जिसमें प्रशांत जैन, अल्ताफ उल्लाह खान, विजेंद्र सिंह, सत्तार अली, रूकमणी कर्मा समेत अन्य लोग शामिल हैं।