23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nagarnar Steel Plant: प्लांट में क्रेन का केबल टूटा, गिरे एचआर क्वाइल, टला बड़ा हादसा

Nagarnar Steel Plant: नगरनार इस्पात संयंत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एच क्वाइल यार्ड में लगे क्रेन का केबल टूट जाने से एचआर क्वाइल अचानक गिर गए।

less than 1 minute read
Google source verification
Nagarnar Steel Plant

Nagarnar Steel Plant: नगरनार इस्पात संयंत्र में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एच क्वाइल यार्ड में लगे क्रेन का केबल टूट जाने से एचआर क्वाइल अचानक गिर गए। गनीमत रही कि इस दौरान वहां पर कोई मौजूद नहीं था वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें: CG News: काम के दौरान मजदूर की मौत, मुआवजा देने से किया इनकार, परिजनों ने फैक्ट्री का किया घेराव

बताया जाता है कि जिस समय केबल टूटा और एचआर कॉइल गिरीं, उस समय कुछ दूरी पर करीब 2 से 3 कर्मचारी काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही केबल टूटा, उन्होंने खुद को बचाने का प्रयास किया।

दरअसल एचआर कॉइल को क्रेन की मदद से कॉइल यार्ड में रखा जाता है, जहां से उनका परिवहन किया जाता है। इसी बीच अचानक क्रेन का केबल टूट गया।