बताया जाता है कि कि राव का
मेडिकल करवाने पर उसके शरीर में चोट के निशान पाए गए हैं। (Crime News) इस मामले मे महेश्वर राव की शिकायत पर बोधघाट थाने में आरोपी जवान सुनील पासवान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत ,296,115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
महेश्वर राव ने बताया कि वह भूमगादी महिला प्रोड्यूसर कपनी में लेखपाल के पद पर पदस्थ है। बुधवार 14 मई को जब वह अपने घर मे था कुछ देर बाद आरोपी सुनील पासवान भी उसके घर पहुंच गया और वह उसे गंदी गालियां देकर उसे मारने लगा, बाद मे वह अपना बेल्ट निकाल कर उसकी पिटाई करने लगा।
Crime News: उसे जान से मारने की धमकी भी दी फिर वह उसका हाथ पकड़कर सड़क मे ले आया और वहां पर भी उसकी जमकर पिटाई की। प्रार्थी के मुताबिक यह पहली बार नहीं है कि आरोपी ने उसके साथ मारपीट की है पहले भी दो बार आरोपी उसकी पिटाई कर चुका है लेकिन विभाग मे होने के कारण उसके खिलाफ पहले एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी।