24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: चुनाव की शिकायत और सुझाव लेकर मिल सकते प्रेक्षक से

CG Election 2023: चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव के लिए इन संपर्क नम्बर के साथ-साथ शहर के सर्किट हाउस में दोपहर 3 से 5 बजे तक मिलकर शिकायत, सुझाव की सुविधा दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
election 2023: Met the observer with election complaints or suggestion

चुनाव की शिकायत और सुझाव लेकर मिल सकते प्रेक्षक से

जगदलपुर। Chhattisgarh Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 हेतु जिला बस्तर के अन्तर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बस्तर (अजजा) के आर एच ठाकरे (7587016494), जगदलपुर के सुब्रत गुप्ता (7587016495) और चित्रकोट (अजजा) के लिए सुदेश कुमार मोखटा (7587016496) को सामान्य प्रेक्षक व व्यय निर्वाचन प्रेक्षक प्रवीण रंजन (7587016498) की नियुक्ति की गई है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: 2018 के विधानसभा चुनाव में डाकमत से शासकीय सेवकों ने बता दी थी अपने मन की बात

जिला निर्वाचन कार्यालय ने चारों प्रेक्षकों का संपर्क नम्बर आमजनों के लिए जारी किया गया है। चुनाव से संबंधित शिकायत, सुझाव के लिए इन संपर्क नम्बर के साथ-साथ शहर के सर्किट हाउस में दोपहर 3 से 5 बजे तक मिलकर शिकायत, सुझाव की सुविधा दी है।

यह भी पढ़े: cg election 2023 रायपुर पहुंची राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, गिनाई कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की हर एक खबर से अपडेट रहने के लिए आप patrika.com/chhattisgarh-news/ जरूर पढ़े। इसके अलावा प्रदेश की अन्य जानकारी के लिए आप patrika.com देखें । आप हमारे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल से भी जुड़कर जानकारी ले सकते हैं।