22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना हुआ शुरू, महिलाओं में दिख रहा भारी उत्साह, आप भी जल्द करें अप्लाई….

Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी करने की दिशा में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वन शुरू कर दिया है। महिलाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में भी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
mahatari_vandan_yojna_2024.jpg

CG Mahtari Vandan Yojana: राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक और गारंटी पूरी करने की दिशा में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वन शुरू कर दिया है। महिलाओं को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में भी आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर महिलाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में महिलाएं आवेदन पत्र जमा करने वाले स्थानों ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा विशेष कैम्प में पहुंच रही हैं। इसके अलावा पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े: CG Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें हुई रद्द, तो कुछ चलेगी घंटों लेट, फटाफट देखें सूची

महतारी वंदन योजना का फॉर्म जमा करने पहुंची बलौदाबाजार जिले के सुनीता यादव ने कहा सरकार ने प्रतिमाह जो 1 हजार रुपए देने का वादा किया था वह अब पूरा होने वाला है, जो पैसा मिलेगा उसका उपयोग मैं बच्चों के पढ़ाई एवं अन्य खर्चों के लिए करूंगी। विशेष पिछड़ी जनजाति की तीजबाई कमार ने भी आज नजदीकी आंगनबाड़ी पहुंचकर महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। मैं दैनिक मजदूरी एवं किसानी कार्य कर पैसा कमाती हूं अब इसके साथ ही मुझे प्रतिमाह 1 हजार रुपए मिलेेगा, जो मेरे अतिरिक्त आय का साधन होगा।

महत्वपूर्ण बाक्स

फर्जी लिंक भी आया, रहें सावधान

महिला बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना में आवेदन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लिंक से महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल ऐप जारी किया गया है। इस लिंक और ऐप पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। आवेदन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नही देना है। महिलाओं के मोबाइल, वाॅट्सऐप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply नाम से लिंक आएं तो इस लिंक का उपयोग नही करें। विभाग द्वारा आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था अथवा व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: मौसम ने अचानक मारी पलटी, 6 और 7 फरवरी को होगी बारिश, जारी हुआ ताजा अपडेट