
Indian Railway: केके लाइन में जगदलपुर-किरंदुल खंड पर दोहरीकरण के संबंध में बचेली-किरंदुल स्टेशन यार्ड के रीमॉडलिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक कार्यों और नॉन-इंटरलॉक कार्यों को किया जाना है। जिसे देखते हुए ही रेलवे ने इस रूट मे करीब एक महीने तक यात्री ट्रेनों के संचालन को प्रभावित रखने का निर्णय लिया है। यात्री ट्रेने 7 मार्च तक किरंदूल तक नहीं जा पाएंगी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने बताया कि 13 फरवरी से 06 मार्च तक विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन क्रमांक (58501) विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं ट्रेन नंबर (58502) किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर 14 फरवरी से 07 मार्च तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी।
Indian Railway: इसी तरह 13 फवरी से 06 मार्च तक विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संया (18514) विशाखापट्टनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं ट्रेन नंबर (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस 14 फरवरी से 07 मार्च तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी।
Updated on:
13 Feb 2025 11:48 am
Published on:
13 Feb 2025 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
