scriptIndian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! आज से 7 मार्च तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस नहीं जाएगी किरंदुल तक | Indian Railway: Passenger and night express will not go to Kirandul till March 7 | Patrika News
जगदलपुर

Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! आज से 7 मार्च तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस नहीं जाएगी किरंदुल तक

Indian Railway: किरंदुल न जाकर सिर्फ दंतेवाड़ा तक दोनों यात्री ट्रेने पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस संचालित होगी। दोनों स्टेशनों के बीच प्री-इंटर लॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग की वजह से यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

जगदलपुरFeb 13, 2025 / 11:48 am

Laxmi Vishwakarma

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! आधा दर्जन ट्रेनें 4 से 5 घंटे देरी से पहुंचेंगी रायपुर, देखें लिस्ट...
Indian Railway: केके लाइन में जगदलपुर-किरंदुल खंड पर दोहरीकरण के संबंध में बचेली-किरंदुल स्टेशन यार्ड के रीमॉडलिंग के लिए प्री-नॉन इंटरलॉक कार्यों और नॉन-इंटरलॉक कार्यों को किया जाना है। जिसे देखते हुए ही रेलवे ने इस रूट मे करीब एक महीने तक यात्री ट्रेनों के संचालन को प्रभावित रखने का निर्णय लिया है। यात्री ट्रेने 7 मार्च तक किरंदूल तक नहीं जा पाएंगी।

Indian Railway: विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर दंतेवाड़ा में समाप्त

ईस्ट कोस्ट रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के संदीप ने बताया कि 13 फरवरी से 06 मार्च तक विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली ट्रेन क्रमांक (58501) विशाखापत्तनम-किरंदुल पैसेंजर दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं ट्रेन नंबर (58502) किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर 14 फरवरी से 07 मार्च तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! कल से 27 फरवरी तक किरंदुल नहीं जाएगी पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस

Indian Railway: इसी तरह 13 फवरी से 06 मार्च तक विशाखापट्टनम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संया (18514) विशाखापट्टनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस दंतेवाड़ा में समाप्त होगी। वहीं ट्रेन नंबर (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस 14 फरवरी से 07 मार्च तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी।

Hindi News / Jagdalpur / Indian Railway: रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी! आज से 7 मार्च तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस नहीं जाएगी किरंदुल तक

ट्रेंडिंग वीडियो