31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह-सुबह घर में घुसा नकाबपोश, महिला को धमकाकर जेवरात सहित नकद लेकर हुआ फरार, फैली सनसनी

Jagdalpur Crime News: सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली शहर की सबसे पॉश हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुधवार की अलसुबह लुटेरे ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घर में अकेली महिला को धमकाकर लूट लिया।

3 min read
Google source verification
Masked entered the house early in the morning, threatening the woman and absconding with cash along with jewellery, sensation spread

महिला को धमकाकर जेवरात सहित नकद लेकर हुआ फरार

CG Crime News: जगदलपुर। सबसे सुरक्षित समझी जाने वाली शहर की सबसे पॉश हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बुधवार की अलसुबह लुटेरे ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए घर में अकेली महिला को धमकाकर लूट लिया। करीब साढ़े चार बजे नकाबपोश दीवार फांदकर घर में प्रवेश कर गए। यहां महिला को जान से मारने की धमकी देकर दो हार, सोने की चैन समेत नगदी लूटकर फरार हो गए।

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपने घर में अकेली रहती है जिसका पूरा फायदा लूटरों ने उठाया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

बच्चों की स्कूल फीस को भी ले गए

महिला हेमलता नागेश ने बताया कि सुबह चार बजकर दस मिनट पर वह अपने कमरे से बाहर निकाली थी। कुछ समय बाद वह कमरे में वापस आ गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे उनके घर के पीछे के दरवाजे से नकाबपोश हाथों में ग्लब्स पहनकर आया। उसने लोहे का राड दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर घर में रखे गहने जेवर मांगे। जान बचाने के लिये महिला ने घर की बेडरूम में रखे आलमारी से दो सोने की हार निकालकर दे दिया। इसके बाद भी बदमाश संतुष्ट नहीं हुआ और रुपयों की मांग करने लगा। जान बचाने के लिए उसने अपने बच्चों के स्कूल फीस के लिये रखे लगभग 13 हजार रूपये नकदी भी निकालकर दे दिये। बाद में लुटेरे ने उनके गले में पहने सोने का चैन भी उतरवा कर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि लुटेरे अपने साथ महिला का मोबाइल भी साथ में ले गए थे, लेकिन कुछ दूर छोड़ गए।

यह भी पढ़े: हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, दो युवकों की हुई मौत, चक्काजाम कर लोगों ने जताया आक्रोश

रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम

शहर में हाऊसिंग बोर्ड कालोनी को सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है। इसलिए यहां के निवासी भी स्वयं को सुरक्षित मानते हैं। लेकिन लूट की घटना ने व्यवस्था की पोल को खोल दिया। हेमलता नागेश घर में अपनी मां के साथ रहती है। कुछ दिनों पहले उनकी मां कहीं बाहर गई हुई है और वह घर में अकेली थी। पुलिस द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि संभवत: आरोपी महिला के घर का पूर्व में रेकी कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

शहर में सुबह के वक्त चार दुकानों के टूटे थे ताले

पिछले महीनों में भी शहर में चोरों ने हाथ दिखाए थे। सुबह के वक्त एक साथ चार दुकानों के ताले तोड़े गए थे। वॉक करते हुए चोरों ने बड़ी आसानी से दुकानों को अपना निशाना बनाया था। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर धमतरी से गिरफ्तार कर लिया था।

आसपास के घर बाहर से मिले बंद

पीड़ित महिला हेमलता ने बताया कि उसने पड़ोस की महिला को मदद के लिये आवाज लगाई, लेकिन पड़ोसी महिला के घर का गेट बाहर से बंद था, जिसे सुबह मार्निग वॉक के लिये आने वाले लोगों से दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद घर में हुई वारदात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली, बोधघाट और परपा थाना प्रभारी सहित अन्य आला अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े: नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, शव पर छोड़ा धमकी भरा पत्र

एक्सपर्ट व्यू

सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस नाकाम

शहर में नकबजनी और लूटपाट की बढ़ती घटनाओं के लिए पूरी तरह पुलिस की उदासीनता जिम्मेदार है। हालांकि जिस समय घटना हुई है उस समय जागरण हो जाता है और इस तरह की घटनाएं नहीं होती हैं, लेकिन इस घटना ने लापरवाही को उजागर किया है। इसे यूं भी कह सकते हैं कि अपराधियों पर पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि शहर के बाहरी इलाकों में होने वाले वारदात अब शहर के अंदरूनी इलाकों में होने लगा है।

- सपन देवांगन, वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय

जल्द पकड़ में होंगे लुटेरे

पुलिस की टीम मौके पर मौजूद साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट के आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बहुत जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

- निवेदिता पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर

यह भी पढ़े: हादसा: खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, दो युवकों की हुई मौत, चक्काजाम कर लोगों ने जताया आक्रोश