17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mayor Oath Ceremony: मार्च के पहले हफ्ते में होगा महापौर का शपथ ग्रहण, CM और प्रदेश के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Mayor Oath Ceremony: शहर के हृदय स्थल और आस्था के केंद्र दंतेश्वरी मंदिर के सामने विशेष मंच सजाया जाएगा, जहां नवनिर्वाचित महापौर संजय अपने पद की शपथ लेंगे।

2 min read
Google source verification
Mayor Oath Ceremony: मार्च के पहले हफ्ते में होगा महापौर का शपथ ग्रहण, CM और प्रदेश के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

Mayor Oath Ceremony: नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर संजय का शपथ ग्रहण समारोह मार्च के पहले सप्ताह में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस बार शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य गेट के सामने आयोजित किया जा सकता है।

Mayor Oath Ceremony: सीएम और प्रदेश के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद

जहां शहर के प्रमुख गणमान्य लोग, राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं मौजूद रह सकते हैं। फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह के लिए कोई तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार 1 या 2 मार्च को इस समारोह को आयोजन हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगर निगम के पार्षद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय निवासियों को भी समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CG Nikay Chunav 2025: चाय बेचने वाले को BJP ने दिया मेयर का टिकट! PM मोदी की याद दिलाती है इनकी कहानी, देखें VIDEO

भाजपा ने दंतेश्वरी मंदिर से ही प्रचार अभियान शुरू किया था

शहर के हृदय स्थल और आस्था के केंद्र दंतेश्वरी मंदिर के सामने विशेष मंच सजाया जाएगा, जहां नवनिर्वाचित महापौर संजय अपने पद की शपथ लेंगे। नगर निगम प्रशासन की ओर से इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां की जा रही हैं। भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशी ने मंदिर से आशीर्वाद लेकर प्रचार अभियान शुरू किया था।

24 से 25 फरवरी को जारी हो सकता है गजट नोटिफिकेशन

Mayor Oath Ceremony: महापौर और सभापति के चुनाव के बाद औपचारिक रूप से शपथ ग्रहण के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाना आवश्यक होता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 24 से 25 फरवरी के बीच यह नोटिफिकेशन जारी हो सकता है, जिसके बाद शपथ ग्रहण की तारीख का औपचारिक ऐलान किया जाएगा।