
शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाया (Photo source- Patrika)
Crime News: शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और हैदराबाद ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता के परिजनों ने 5 जून को बोधघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने लगातार पतासाजी कर सुराग जुटाया। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि जांच के दौरान नाबालिग के हैदराबाद में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने हैदराबाद पहुंचकर एक लकड़ी मिल में नाबालिग को संदेही धनेश्वर बघेल (23 वर्ष), निवासी तारापुर, के पास से बरामद किया। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसकी आरोपी से मार्च 2025 में पहचान हुई थी।
Crime News: आरोपी ने उसे नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद शादी का झांसा देकर हैदराबाद ले गया और वहां एक लकड़ी मिल के कमरे में रखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया।
Published on:
19 Jul 2025 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
