
2 साल पहले UPSC में मिला था IPS, कड़ी मेहनत से हासिल किया IAS, बस्तर की बेटी नम्रता को मिला होम कैडर
जगदलपुर. भारत सरकार के डीओपीटी यानि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने गुरूवार को 2019 बैच के आईएएस के अधिकारियों को कैडर आबंटित किया गया। जिसके तहत छत्तीसगढ़ को 5 आईएएस मिले हैं। जिसमें बस्तर की नम्रता जैन भा शामिल है। वहीं बिलासपुर की वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर दिया गया है।
नम्रता जैन बस्तर के गीदम ब्लॉक की रहने वाली
मिली जानकारी के मुताबिक कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसार जीतेंद्र यादव, नम्रता जैन, विश्वदीप, रीना जीमल, नीलम ललीता दित्या की पोस्टिंग छत्तीसगढ़ में दी गई। ज्ञात हो कि, इनमें से नम्रता जैन को होम कैडर मिला है। नम्रता जैन बस्तर के गीदम ब्लॉक की रहने वाली हैं।
बिलासपुर निवासी वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर
छत्तीसगढ़ को डीओपीटी से मिले 5 आईएएस में नम्रता को होम कैडर मिला है वहीं बाकी चार आईएएस यूपी, झारखंड, तेलंगाना और हरियाणा के हैं। वहीं बिलासपुर निवासी वर्नित नेगी को कर्नाटक कैडर दिया गया है।
Published on:
18 Oct 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
