Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों की हुई पहचान, 40 लाख के सात इनामी नक्सली ढेर

Naxal Encounter: दंतेवाड़ा और नारायणपुर की सीमा पर मौजूद दक्षिण अबूझमाड़ में 12 दिसंबर को जवानों ने एक एनकाउंटर को अंजाम दिया था। इस एनकाउंटर में 7 नक्सली मार गए थे।

2 min read
Google source verification
Naxal Encounter

Naxal Encounter: अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शनिवार को शिनात कर ली गई। इस मुठभेड़ में जवानों ने 40 लाख रुपए के 7 नक्सलियों को ढेर किया है। इनमें एक 25 लाख रुपए का हार्डकोर नक्सली रामचंद्र उर्फ दसरू भी शामिल है। ये स्टेट कमेटी मेंबर था। इसके साथ ही 5 लाख और 2 लाख रुपए के इनामी नक्सली भी मारे गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है।

Naxal Encounter: जवानों के साथ नक्सलियों की हुई थी मुठभेड़

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में भारी संया में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर दो दिन पहले दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत चार जिलों के करीब 1000 से ज्यादा जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। सुबह तड़के 3 बजे से जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी।

यह भी पढ़ें: स्पेशल ऑपरेशन पर निकली डीआरजी की टीम ने मार गिराया महिला माओवादी, हथियार भी बरामद

दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों ने 2 महिला समेत 7 नक्सलियों को मार गिराया था। (Chhattisgarh News) बस्तर ढ्ढत्र सुंदरराज पी ने बताया कि, सभी माओवादियों की शिनात हो चुकी है। सभी पर कुल 40 लाख रुपए का इनाम घोषित था। कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे।

भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद

Naxal Encounter: मारे गए नक्सलियों में रामचंद्र उर्फ कार्तिक उर्फ दसरू उर्फ जीवन, इनाम 25 लाख₹, रैनी उर्फ रमिला मडक़म इनाम 5 लाख₹, सोमारी ओयाम इनाम 2 लाख₹, गुडसा कुच्चा इनाम 2 लाख₹, रैनू पोयाम इनाम 2 लाख₹, कमलेश उर्फ कोहला इनाम 2 लाख₹, सोमारु उर्फ मोटू इनाम 2 लाख₹ की शिनाती की गई।

वहीं जवानों ने सातों नक्सलियों के शवों के साथ ही मौके से 2 नग 303 राइफल, 2 नग बीजीएल लॉन्चर, 2 नग 12 बोर राइफल और 2 नग भरमार बंदूक सहित भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है।