
पुलिस की गिरफ्त में तस्कर , शराब व गांजा समेत लाखों रुपए हुए बरामद
Jagdalpur Breaking News : आज नगरनार के चोकावाड़ा चौंक में एक बोलेरो में 20 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को नगरनार पुलिस ने गिरफतार किया है उक्त शराब आरोपियों द्वारा ओडिसा से तस्कारी कर लाया जा रहा था।
नाकाबंदी कर पकड़ा गया आरोपी
नगरनार पुलिस ने बताया कि ओडिसा से जगदलपुर की ओर आ रही बोलेरो क्रमांक सीजी 20 डी 5055 में अवैध रूप से शराब की तस्करी किये जाने की सूचना पर नगरनार पुलिस द्वारा धनपुंजी फारेस्ट नाका में वाहनों की जांच किया जा रहा था।(jagdalpur breaking news) मुखबीर के बताए अनुसार एक बोलेरो उड़ीसा की ओर से आती दिखी जो पुलिस पार्टी को देख कर बोलेरो को लेकर भागने लगा जिसे चोकावाड़ा चौक में नाकाबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किया केस दर्ज
बोलेरो में सवार रघुनाथ सेठिया और संतराम कश्यप निवासी मोगरापाल बस्तर के बोलेरो को चेक करने पर अलग अलग ब्रांड की करीब 20 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया। पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त बोलेरो क्रमांक सीजी (cg breaking news) 20 डी 5055 कीमती 5,15,000 रुपए को जप्त किया तथा आरोपीयों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
गांजा तस्कर युवक गिरफ्तार
ओडिसा के बोरगांव से जगदलपुर गांजा परिवहन तस्करी करने के आरोप में आज नगरनार पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।(jagdalpur news today) उक्त युवक के पास पुलिस ने 82 हजार से अधिक का गांजा बरामद किया है। नगरनार पुलिस ने मामले के बारे में बताया कि आज ओडिसा के बोरगांव इलाके से मोटरसाइकिल पर बोरियों में गांजा रखकर तस्करी की मुखबिर से मिली सूचना पर ग्राम तारागांव चेक पोस्ट में चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 17 केई 7869 को रोक गया जिसके चालक अर्जुन खिलो 23 वर्ष निवासी मलकानगिरि ओडिसा की तलाशी लेने पर दो बोरियों में 8 किलो दो सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया। (jagdalpur news update) जिसकी अनुमानित कीमत 82 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Published on:
30 May 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
