5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fashion Affinity Miss Teen India: फैशन एफिनिटी मिस टीन इंडिया के लिए बस्तर की प्रिया का चयन, महिलाओं को सशक्त बनाने का कर रही हैं काम…

Fashion Affinity Miss Teen India: बस्तर संभाग से ताल्लुक रखने वाली 19 वर्षीय प्रिया बांधे का चयन फैशन एफिनिटी मिस टीन इंडिया 2024 के लिए पक्का हो गया है। छत्तीसगढ़ का बस्तर प्रगति की ओर बढ़ता दिख रहा है।

2 min read
Google source verification
Fashion Affinity Miss Teen India

Fashion Affinity Miss Teen India: बस्तर की 19 वर्षीय प्रिया बांधे ने फैशन एफिनिटी मिस टीन इंडिया छत्तीसगढ़ 2024 में अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्तमान में कॉलेज के दूसरे वर्ष में पढ़ाई कर रहीं प्रिया ने अपनी आत्म-प्रेरणा, कड़ी मेहनत और बहुआयामी प्रतिभा के दम पर इस प्रतियोगिता में सफलता हासिल की है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की बड़े बजट की फिल्म “गांव के जीरो शहर मा हीरो” 9 फरवरी को होने जा रही है रिलीज़

Fashion Affinity Miss Teen India: प्रिया ने सरकारी स्कूल से पढ़ाई की पूरी

प्रिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बस्तर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी की है। उनके शौकों में ड्राइंग, स्केचिंग, अभिनय, यात्रा करना और पौधारोपण शामिल हैं। वह सोशल मीडिया के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और लैंगिक समानता को बढ़ावा देने पर काम कर रही हैं। प्रिया की दीर्घकालिक योजना एक प्रभावशाली व्यक्तित्व बनकर लोगों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है।

30 अगस्त को रायपुर के प्रतिष्ठित होटल में होगा आयोजित

इस प्रतियोगिता का आयोजन विष्णु कुजुर और ईशा मिश्रा द्वारा किया जा रहा है, जिसका ग्रैंड फिनाले 30 अगस्त को रायपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित होगा। फैशन एफिनिटी के निर्देशकों हर्षा राजपाल, डॉली शर्मा, रोहित त्रिपाठी, और आलोक गुप्ता के अनुसार, यह प्रतियोगिता राज्य स्तरीय है और इसमें हर साल एक बार ऑडिशन के माध्यम से प्रतिभागियों का चयन होता है। सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागी ही फाइनल राउंड में पहुंचते हैं, जहां उन्हें विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म जिसे इंदिरा गाँधी भी देखने को हुई थी मजबूर

युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच: फैशन अफिनिटी टीम

Fashion Affinity Miss Teen India: फैशन एफिनिटी टीम का मानना है कि यह प्रतियोगिता उन युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है जो मॉडलिंग और फैशन के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। प्रिया बांधे का चयन उनके आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत का परिणाम है, और अब वह इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

देखें इससे संबंधित खबरें

छत्तीसगढ़ी फिल्म में भाई-बहन बने हीरो-हीरोइन

सोशल मीडिया में करण और किरण के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने कई हिट एल्बम देकर पहले ही सुर्खियां हासिल कर ली है। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ रहीं छत्तीसगढ़ी फिल्में

सतीश जैन ने ‘मोर छैयां भुईयां’ बनाई और इसी के साथ कमर्शियल रीजनल सिनेमा की नींव पड़ी। बीच-बीच में डाउन फाल आया लेकिन कोई न कोई फिल्म ऐसी आती गई कि रीजनल इंडस्ट्री को नवजीवन मिलता गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…