
बेलगाम रफ्तार की चपेट में वरिष्ठ पत्रकार (Photo source- Patrika)
Road Accident: शनिवार की देर शाम शहर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल सामन्त काम निपटाकर लगभग 8 बजे अपने निवास न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी अघनपुर जा रहे थे। वे हाई स्कूल मोड़ से जैसे ही हनुमान मंदिर की ओर बढऩे लगे तभी नैनो कार क्रमांक सीजी 17 सी 2243 ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार चालक महारानी अस्पताल रोड से हनुमान मंदिर चौक की ओर जा रहा था, तभी उसने अपनी चपेट में ले लिया।
एका एक ठोकर मारने के पश्चात चालक कार के साथ पत्रकार को लाला जगदलपुरी लाइब्रेरी तक लगभग 40 से 50 मीटर घसीटते ले गया। जिससे पत्रकार सामन्त बुरी तरह से घायल हो गए। उनके बांय हाथ की कलाई फ्रेक्चर हो गई। साथ ही आधा मीटर हाथ बुरी तरह से छिला गया।
Road Accident: इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने कार को रुकवाया एवं कार के नीचे फंसे पत्रकार सामंत को निकाला। गनीमत रही की पत्रकार बाल-बाल बच गए। उन्हें प्रतापदेव वार्ड की पार्षद उमा मिश्रा के पुत्र शिरीष मिश्रा एवं हाई स्कूल चौक से सटे पान दुकान के संचालक सीमांचल एवं कृष्णा बुक डिपो के कर्मचारी दुबे तत्काल वाहन से महारानी अस्पताल पहुंचाया।
इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही उनके दफ्तर के साथी अस्पताल पहुंचे। पत्रकारो ने सिविल सर्जन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ संजय प्रसाद को सूचना दी। डॉ प्रसाद एवं शनिवार शाम आपातकाल ड्यूटी में तैनात डॉ के द्वारा त्वरित परीक्षण करते उपचार किया। डॉ प्रसाद के अनुसार एक्सरे में बायां हाथ फ्रेक्चर होना बताया। शरीर के अंदुरुनी हिस्से में मसल्स में चोट पाया गया।
Published on:
10 Jun 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
