29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway News: बस्तर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस 18 मई तक रद्द, इन कारणों के चलते बंद रहेगी ट्रेन सेवा

Railway News: बस्तर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस 15, 16 और 17 मई को रद्द रहेगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने और यात्रा से पहले जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Railway News: बस्तर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस 18 मई तक रद्द, इन कारणों के चलते बंद रहेगी ट्रेन सेवा

Railway News: बस्तर से पूर्वी भारत को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण रेल सेवा जगदलपुर-राउरकेला एक्सप्रेस, 16 से 18 मई तक पूरी तरह रद्द रहेगी। दरअसल चक्रधरपुर मंडल के झारखंड के सागरा रेलखंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह निर्णय लिया गया है।

जिसके चलते इस रूट से होकर बस्तर आने वाली राउरकेला एक्सप्रेस 15, 16 और 17 मई को रद्द रहेगी, जिससे 18 मई तक जगदलपुर से इसका परिचालन बंद रहेगा। यह ट्रेन बस्तर को झारखंड, ओडिशा और बिहार से जोड़ने वाली जीवनरेखा है, जिस पर रोजगार, शिक्षा, इलाज और रोजमर्रा की यात्रा के लिए हजारों लोग निर्भर हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: रेल यात्रियों को बड़ी राहत! राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में जुड़ेगी अतिरिक्त स्लीपर क्लास बोगी

खासकर गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों, कामगारों और परिवारों की आवाजाही के लिए यह ट्रेन महत्वपूर्ण है। तीन दिन की रद्दीकरण से यात्रियों को वैकल्पिक और महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ेंगी।

Railway News: रेलवे ने स्टेशनों और अन्य माध्यमों से सूचना जारी की है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के कई यात्रियों को स्टेशन पहुंचने पर ही इसकी जानकारी मिल रही है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने और यात्रा से पहले जानकारी प्राप्त करने की अपील की है। इस रद्दीकरण से बस्तर के सैकड़ों यात्रियों के कार्यक्रम प्रभावित होने की आशंका है।