12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इनोवा से 9 लाख रूपये बरामद

CG News : बस्तर जिले के नगरनार थानांतर्गत धनपुंजी नाका में बीती रात इनोवा वाहन से 9 लाख रूपए बरामद हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
इनोवा से 9 लाख रूपये बरामद

इनोवा से 9 लाख रूपये बरामद

जगदलपुर। CG News : बस्तर जिले के नगरनार थानांतर्गत धनपुंजी नाका में बीती रात इनोवा वाहन से 9 लाख रूपए बरामद हुआ है। नगरनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनपुंजी नाका पर लगतार चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हेमंचद यादव विश्वविद्यालय पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना में पास तो पूरक की फीस वापस होगी

इस क्रम में मंगलवार की देर रात लगभग 2 बजे ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही इनोवा वाहन क्रमांक एपी 31डीटी 4295 में तलाशी के दौरान 500-500 के 18 बंडल कुल 09 लाख रुपए बरामद किए गए । वाहन में सवार विशाल अग्रवाल पिता कैलाश चंद्र अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी शिवपुर पश्चिम बंगाल से पूछताछ करने पर इसके संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर धारा 102 के तहत उक्त राशि को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : आंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों का कमाल.. सुई की मदद से बिना चीरफाड़ के इलाज, दो मासूमों को दिलाई दर्द से निजात