
युवक ने धारदार चाकू से काटा अपना गला
CG Crime News: जगदलपुर। जैबेल मावलीगुड़ा पारा में बुधवार की रात एक विक्षिप्त ने अपना गला काट लिया। सुबह परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया।
परिजनों के मुताबिक बुधराम बघेल 45 वर्ष करीब 2 साल से मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहे हैं। पहले किसानी काम करता थे, लेकिन अचानक से मानसिक रूप से बीमार हो गए। इसके बाद खेती का पूरा काम परिजन ही कर रहे हैं। बुधवार की देर रात जब परिजन खाना खाकर (CG Hindi News)सो गए तो बुधराम ने अपने कमरे में जाकर अपने गले को धारदार चाकू से काट लिया। सुबह परिजनों ने उन्हें देखा तो वे हैरान रह गए। आनन-फानन में परिजन बुधराम को लेकर महारानी (Crime News) अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेकाज रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।
Published on:
21 Jul 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
