28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक ने धारदार चाकू से काटा अपना गला, इस हाल में देख परिजनों का उड़ा होश…आनन-फानन में लेकर पहुंचे अस्पताल

Jagdalpur News: जैबेल मावलीगुड़ा पारा में बुधवार की रात एक विक्षिप्त ने अपना गला काट लिया। सुबह परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
The young man slit his throat with a sharp knife

युवक ने धारदार चाकू से काटा अपना गला

CG Crime News: जगदलपुर। जैबेल मावलीगुड़ा पारा में बुधवार की रात एक विक्षिप्त ने अपना गला काट लिया। सुबह परिजनों को पता चलने पर उसे लेकर महारानी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मेकाज रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े: SP अभिषेक पल्लव कानफोड़ू आवाज निकालने वाले बाइकर्स पर करेंगे कड़ी कार्रवाई, फोटो-वीडियो भेजने वालों को देंगे नगद इनाम

परिजनों के मुताबिक बुधराम बघेल 45 वर्ष करीब 2 साल से मानसिक रूप से तनावग्रस्त चल रहे हैं। पहले किसानी काम करता थे, लेकिन अचानक से मानसिक रूप से बीमार हो गए। इसके बाद खेती का पूरा काम परिजन ही कर रहे हैं। बुधवार की देर रात जब परिजन खाना खाकर (CG Hindi News)सो गए तो बुधराम ने अपने कमरे में जाकर अपने गले को धारदार चाकू से काट लिया। सुबह परिजनों ने उन्हें देखा तो वे हैरान रह गए। आनन-फानन में परिजन बुधराम को लेकर महारानी (Crime News) अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेकाज रेफर कर दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े: रिहायशी इलाके में घुसा गजराज, देखने आमजनों की उमड़ी भीड़...दहशत में आए लोग