
पिता-पुत्र पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
Jagdalpur News: जगदलपुर। नगरनार थाना क्षेत्र के कुरंदी ग्राम में शुक्रवार की शाम घर में मौजूद पिता-पुत्र पर गांव के ही एक युवक ने जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ चाकू चलाया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही जय अम्बे सर्विस 108 को सूचना दिया, जहां घायलों को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
नगरनार थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली की कुरंदी में रहने वाले नरसिंग (40 वर्ष) अपने दो बेटे विजय (12 वर्ष) के अलावा आसमान (19 वर्ष) घर में मौजूद थे। इसी दौरान शाम करीब 7.30 बजे गांव का युवक चाकू लेकर नरसिंग के घर पहुंचा और शराब के नशे में धुत होकर नरसिंग के पेट में चाकू मारने के साथ ही विजय के गले में (cg crime news) व आसमान के हाथ में चाकू से हमला करते हुए फरार हो गया। घटना का मूल कारण अभी तक पता नहीं चला है, जबकि पुलिस का कहना है की पुराने विवाद के चलते यह हमला किया गया है।
इलाके में फैल गई सनसनी
पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया है, जबकि घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से महारानी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है। वहीं गांव के लोगों का कहना था की जिस युवक ने चाकू मारा है उसका घायल से पुराना जमीन विवाद को (jagdalpur crime) लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते आज युवक ने इस घातक कदम को उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है, वही आरोपी से पुलिस घटना का वास्तविक कारण जानने में जुटी हुई है।
Published on:
04 Jun 2023 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
