3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रात हो रहा ये कांड ! सुबह उठने पर मिलती है जली हुई कार, दहशत में आए लोग

Crime cases In Chhattisgarh : बोधघाट थाना अंतर्गत तेतरखुटी में शरारतीतत्वों के द्वारा वाहनों में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
हर रात हो रहा ये कांड ! सुबह  उठने पर मिलती है जली हुई कार, दहशत में आए लोग

हर रात हो रहा ये कांड ! सुबह उठने पर मिलती है जली हुई कार, दहशत में आए लोग

जगदलपुर . बोधघाट थाना अंतर्गत तेतरखुटी में शरारतीतत्वों के द्वारा वाहनों में आगजनी की दो घटनाएं सामने आई हैं। पहले दिन दो बाइक को जलाकर खाक कर दिया गया था तो दूसरे दिन एक कार जलाने का प्रयास किया। दोनों ही वारदात रात के अंधेरे में घटित हुई। इससे यहां के रहवासियों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढें : खूनी सड़क ने ले ली जान : तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

गौरतलब है कि तेतरकुटी का यह एरिया महाराणा प्रताप वार्ड में आता है, शहर से आऊट इस एरिया में रात के वक्त लोगों की आवाजाही कम रहती हैं। इसका फायदा उठाकर शरारती तत्व उठा रहे हैं। 16 सितंबर की रात को यहां रहने वाले चित्रसेन बिसाई के घर के बाहर खड़ी दो मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया था।

इसके अगले दिन 17 सितंबर को यहां अगली गली में योगेश सोमानी की खड़ी एक कार में आग लगाने का प्रयास किया गया। कार का कवर जल गया, इसके चलते कार को ज्यादा क्षति नहीं हुई। दोनों अपराध में एक ही शरारती तत्व के शामिल होने का अंदेशा हैं।

यह भी पढें : क्रिप्टो करेंसी का मायाजाल.... CEO ने ज्यादा पैसे का दिया लालच, फिर ऐसे ठग लिए 10 लाख रुपए

उक्त मामले में बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक आरोपी की पहचान नहीं हुई है। कुछ संदिग्धों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो उसकी भी मदद ली जाएगी।