
CG Assembly Election 2023 : 12 में से 10 सीटों पर 3 और दो सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान
जगदलपुर। CG Election 2023 : निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की 20 सीटों में होने वाले मतदान का समय जारी कर दिया है। इसके अनुसार बस्तर संभाग की 12 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं जगदलपुर और चित्रकोट सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से 10 सीटों में जल्दी वोटिंग पूरी की जाएगी।
ऐसा पिछले चुनाव में भी हुआ था। मतदान दल शाम ढलने से पहले जिला मुख्यालयों तक पहुंच सकें इसलिए ऐसा किया गया है। बस्तर संभाग में इस साल 126 नए मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। सभी केंद्र धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। इन इलाकों में चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसे केंद्रों से मतदान दलों को दोपहर 3 बजे के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाहर निकाला जाएगा।
बताया जा रहा है कि जिन केंद्रों तक पहुंचने के लिए सडक़ है वहां पर फोर्स की तगड़ी तैनाती के बीच मतदान दलों को पहुंचाया जाएगा।अंदरूनी इलाकों में जहां सडक़ जर्जर हैं, वहां पर तेजी से मरम्मत का काम करवाया जा रहा है ताकि मतदान दल आसानी से पहुंच सकें।
Published on:
13 Oct 2023 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
