11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Assembly Election 2023 : 12 में से 10 सीटों पर 3 और दो सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

CG Election 2023 : निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की 20 सीटों में होने वाले मतदान का समय जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Assembly Election 2023 : 12 में से 10 सीटों पर 3 और दो सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

CG Assembly Election 2023 : 12 में से 10 सीटों पर 3 और दो सीटों पर 5 बजे तक होगा मतदान

जगदलपुर। CG Election 2023 : निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की 20 सीटों में होने वाले मतदान का समय जारी कर दिया है। इसके अनुसार बस्तर संभाग की 12 सीटों में से 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं जगदलपुर और चित्रकोट सीट पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से 10 सीटों में जल्दी वोटिंग पूरी की जाएगी।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : वाहनों की हो रही सघन चेकिंग, कई जगह लगाए गए चेक पोस्ट

ऐसा पिछले चुनाव में भी हुआ था। मतदान दल शाम ढलने से पहले जिला मुख्यालयों तक पहुंच सकें इसलिए ऐसा किया गया है। बस्तर संभाग में इस साल 126 नए मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है। सभी केंद्र धुर नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। इन इलाकों में चुनाव करवाना एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसे केंद्रों से मतदान दलों को दोपहर 3 बजे के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से बाहर निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : जगदलपुर चुनावी किस्सा... 2003 से 2018 तक सबसे ज्यादा इस सीट से प्रत्याशियों ने लड़ा चुनाव

बताया जा रहा है कि जिन केंद्रों तक पहुंचने के लिए सडक़ है वहां पर फोर्स की तगड़ी तैनाती के बीच मतदान दलों को पहुंचाया जाएगा।अंदरूनी इलाकों में जहां सडक़ जर्जर हैं, वहां पर तेजी से मरम्मत का काम करवाया जा रहा है ताकि मतदान दल आसानी से पहुंच सकें।