जयपुरPublished: Mar 22, 2023 01:27:52 pm
Navneet Sharma
एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में पारित होने के करीब एक महीने बाद वकील कोर्ट में काम पर लौटे। अदालतों में आज से फिर से काम काज शुरू हो गया है
जयपुर. एडवोकेट्स प्रोटेक्शन बिल विधानसभा में पारित होने के करीब एक महीने बाद वकील कोर्ट में काम पर लौटे। अदालतों में आज से फिर से काम काज शुरू हो गया है। मालुम हो कि प्रोटेक्शन बिल के विरोध में वकीलों ने 20 फरवरी से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रखा था।