7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: जयपुर में बनेगी 100 फीट की सड़क, खर्च होंगे डेढ़ करोड़ रुपए; सड़क सीमा में आ रहे पेड़ों पर संकट

Jaipur News: जयपुर में 100 फीट की सड़क बनेंगी। लेकिन, सड़क सीमा में आ रहे 157 पेड़ों पर संकट आ गया है।

2 min read
Google source verification
road-news

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- प​त्रिका

Narayan Vihar Main Road: जयपुर। राजधानी जयपुर में 100 फीट की सड़क बनाने के लिए जेडीए ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में नारायण विहार मुख्य मार्ग से जेडीए 157 पेड़ों को हटाएगा। सड़क चौड़ी करने के लिए इन पेड़ों को हटाया जाएगा। ये पेड़ कई वर्ष पुराने हैं। कुछ पेड़ तो काफी बड़े हैं। ज्यादातर पेड़ डिवाइडर में लगे हुए हैं और कुछ पेड़ सड़क किनारे भी हैं। जिला कलक्ट्रेट कार्यालय से भी इन पेड़ों को हटाने की अनुमति मिल गई है।

माना जा रहा है कि अगले सप्ताह जेडीए पेड़ों को काटने का काम शुरू करेगा। करीब 700 मीटर दूरी तक डिवाइडर पर नीम, बेर, करंज, सिरिस के पेड़ हैं। इनमें से कई पेड़ पांच मीटर ऊंचे और एक से डेढ़ मीटर मोटे हैं। इन पेड़ों की 25 अप्रेल को नीलामी होगी।

इन शर्तों की करनी होगी पालना

-जिन पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जा सकता है, उनको लगाया जाए।
-काटे जाने वाले पेड़ों के एवज में पांच गुना छायादार पौधे लगवाए जाएं। इनकी ऊंचाई कम से कम 10 फीट होनी चाहिए।

पांच से 11 मीटर की हो जाएगी सड़क

मौजूदा स्थिति की बात करें तो मीडियन 10 फीट का है। वहीं वाहनों की आवाजाही के लिए 5-5 मीटर की सड़क है। पेड़ों को हटाने के बाद फुटपाथ दो मीटर किया जाएगा। साथ ही वाहनों की आवाजाही के लिए 10-10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। आने वाले कुछ माह में सड़क के बाद फुटपाथ का भी निर्माण जेडीए करेगा। अभी सड़क बनाने पर जेडीए डेढ़ करोड़ रुपए खर्च करेगा।

यह भी पढ़ें: जयपुर में यहां 43 फीट चौड़ी होगी सड़क, भविष्य में दौड़ेगी मेट्रो; JDA ने काम किया शुरू

ये रुटीन प्रक्रिया

वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जा रहा है। डिवाइडर को छोटा किया जाएगा। इसमें जो पेड़ आ रहे हैं, उनको हटाया जा रहा है।
-नरेंद्र अग्रवाल, एक्सईएन, जेडीए

यह भी पढ़ें: राजस्थान को दिल्ली से मिला सबसे बड़ा तोहफा, 67 हजार करोड़ से बनेंगे 28 फ्लाईओवर और 2,829 KM सड़कें