
Rajasthan High court (Image Source: Patrika)
Rajasthan High Court Recruitment 2025: जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय (RHC) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों (ग्रुप डी) और ड्राइवर पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 5728 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें 5670 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और 58 पद ड्राइवरों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2025 दोपहर 1 बजे से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2025 है।
योग्यता की बात करें तो ग्रुप डी पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास और ड्राइवर पद के लिए मान्य ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार राजस्थान हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.hcraj.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार दोनों शामिल होंगे। ग्रुप डी पदों के लिए लिखित परीक्षा 85 अंक और इंटरव्यू 15 अंक का होगा। वहीं ड्राइवर पद के लिए लिखित परीक्षा 90 अंक और साक्षात्कार 10 अंक निर्धारित किया गया है।
सामान्य, क्रीमीलेयरOBC/MBC और राज्य से बाहर के आवेदक – ₹750
नॉन-क्रीमीलेयर OBC/MBC, EWS व अन्य आरक्षित वर्ग – ₹600
SC/ST व पूर्व सैनिक – ₹450
चयनित अभ्यर्थियों को पे-मैट्रिक्स लेवल 1 के अंतर्गत वेतनमान दिया जाएगा। यह युवाओं के लिए सरकारी सेवा में शामिल होने का सुनहरा अवसर है।
Updated on:
26 Jul 2025 04:25 pm
Published on:
26 Jul 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
