31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan के हनुमान जी की ओर से अयोध्या के राम जी के लिए भेजा जा रहा विशेष उपहार…. तीन साल लगे बनने में

Rajasthan News: यह उपहार राम भक्त हनुमान जी की ओर से भेजा जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
honey_photo_2024-01-13_13-11-55.jpg

ram mandir

Rajasthan News: पूरे देश में इस समय राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों से बड़ी संख्या में लो अयोध्या पहुंच रहे हैं और अपने साथ विशेष उपहार ले जा रहे हैं। गुजरात से 108 फीट लंबी धूप बत्ती राम लला के लिए भेजी गई। उसके बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर से 2100 पीपे तेल के लेकर ट्रक अयोध्या के लिए रवाना हो गए। अब राजस्थान से एक और बड़ा उपहार अयोध्या भेजा जा रहा है। यह उपहार राम भक्त हनुमान जी की ओर से भेजा जा रहा है।

दरअसल अलवर जिले मंे स्थित सरिस्का के जंगलों मंे तीन साल के प्रयास के बाद ये शहद जमा किया गया है। शहद जमा करने वाले जितेन्द्र कुमार हैं। जिन्होनें ये 125 किलो शहद हनुमान मंदिर के महंत को दिया है। महंत को भी अयोध्या से न्यौता आया है।

अलवर के काला कुआं इलाके में स्थित वेंकटेश्वर बालाजी दिव्य धाम के मुख्य स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने बताया कि भगवान को पान का भी भोग लगता है। पान में भी शहद डाला जाता है, इसलिए मंदिर ट्रस्ट की यह शहद अयोध्या भेजा जा रहा है। इसे विशेष रथों से रवाना किया जाएगा। पहले यहां पूजन होगा और उसके बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम के लिए इस्तेमाल करने से पहले पूजन होगा। महंत ने कहा कि यह हमारे लिये ही नहीं पूरे राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां से भेजी जा रही पूजन सामग्री से प्रभु श्री राम जी का अभिषेक होगा। जब जब उनको यह शहद लगेगा, तब तक राजस्थान का नाम उंचा होगा। देश ही नहीं दुनिया भर से अयोध्या के लिए कई सामान भेजे जा रहे हैं।