
भामाशाह परिवार ने किया धर्मशाला का उद्घाटन, वरिष्ठ नागरिकों का भी हुआ सम्मान
बस्सी/जयपुर
मेहनत की कमाई को जोड़कर जीवन के अंतिम दिनों में वरिष्ठ लोगों की सहुलियत के मुताबिक एक धर्मशाला ( Dharamshala ) का निर्माण कराया। जब तक धर्मशाला बनकर तैयार हुई, भामाशाह इस दुनिया में नहीं रहे। गौड़ सनाढ्य विप्र समाज समिति की इस धर्मशाला बुधवार को फीता काटकर उद्घाटन भामाशाह रामकिशोर भगत शास्त्री की पत्नी कैलाशवती और बेटे राधामोहन शर्मा ने किया।
वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए समाज को सौंपी
गोनेरे रोड गोपालजी की बगीची स्थित बंशीधर नगर में धर्मशाला को एक सादे समारोह में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए समाज को सौंप दी। इससे पहले धर्मशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भवन की शुद्धि भी की गई। इस मौके पर अनावरण पट्टिका का लोकार्पण भी किया।
16 लाख रुपए का सहयोग किया
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ नागरिकों और भामाशाह के परिवार के सदस्यों का समिति के पदाधिकारियों की तरफ से माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि भामाशाह रामकिशोर भगत ने समाज की धर्मशाला के लिए 16 लाख रुपए का सहयोग किया है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष कैलाश चंद डांगरवाडा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंडा, उपाध्यक्ष बनवारी पोल्या, मंत्री द्वारका प्रसाद पंडा, कोषाध्यक्ष कैलाश भादुका, रामेश्वर पुरोहित, मनमोहन शर्मा, गुरूचरण शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, दर्श शर्मा, कैलाश भारद्वाज, कल्याणसहाय भादुका, ओमप्रकाश जोशी, महेश और किशन भगत समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें...
Published on:
26 Feb 2020 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
