
Jaipur News: जयपुर। राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जेडीए 22 नए विकास कार्य शुरू करेगा, जिन पर 332 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे। प्रमुख कार्यों में सडक़ निर्माण, नवीनीकरण, सड़क चौड़ीकरण और ड्रेनेज निर्माण शामिल हैं। जेडीए ने कालवाड़ रोड पर अटल विहार आवासीय योजना लॉन्च करने की घोषणा की है, जहां 14,000 रुपए प्रति वर्गमीटर आरक्षित दर तय की गई है।
जयपुर में होने वाले अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में सीकर रोड और अजमेर रोड का नवीनीकरण, मुहाना मंडी रोड का चौड़ीकरण और पृथ्वीराज नगर में सीवरेज सुविधा का विस्तार शामिल हैं। इनके अलावा, स्वर्ण विहार और पृथ्वीराज नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण पर भी बड़ी राशि खर्च की जाएगी। इन परियोजनाओं से शहर में सडक़ सुविधाओं और जल निकासी व्यवस्था में सुधार होगा।
-गुर्जर की थड़ी से किसान धर्म कांटे तक 3 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-चौमूं पुलिया से रोड नंबर 14 तक 27.65 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-अजमेर रोड आरओबी से पुरानी चुंगी तक 3.59 करोड़ खर्च होंगे।
-जेडीए के जोन 8 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण पर 8.87 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-पृथ्वीराज नगर दक्षिण: 100 फीट सेक्टर रोड निर्माण पर 7.91 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-मुहाना मंडी 200 फीट सेक्टर रोड पर 10.29 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-वाटिका रोड नवीनीकरण पर 8.30 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-न्यू सांगानेर रोड चौड़ीकरण पर 6.26 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-सी जोन बायपास से सिरसी मोड़ तक ड्रेनेज निर्माण पर 20.11 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-सीकर रोड से बढ़ारना जेडीए योजना तक मुख्य नाले के निर्माण व रोड नंबर चार से सब्जी मंडी पुलिया तक सड़क निर्माण पर 27.85 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट: स्वर्ण विहार योजना में 30 एमएलडी क्षमता के प्लांट पर 65.52 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
Published on:
11 Dec 2024 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
