script

Aaj Ka Panchang 25 october 2020 खेल, विज्ञान, कंप्यूटर, इंजीनियरिंग, हार्ड वेयर, प्रापर्टी संबंधित काम करने का सबसे अच्छा समय

locationजयपुरPublished: Oct 25, 2020 07:56:44 am

Submitted by:

deepak deewan

आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी आज सुबह 7 बजकर 42 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। नवरात्र के नौंवे दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा के साथ ही विजयदशमी भी है। आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 53 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा।

25 october 2020 Ka Panchang Panchang 25 october 2020

25 october 2020 Ka Panchang Panchang 25 october 2020

जयपुर. आश्विन शुक्ल पक्ष की उदया तिथि नवमी आज सुबह 7 बजकर 42 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। नवरात्र के नौंवे दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा के साथ ही विजयदशमी भी है। आज दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से 1 बजकर 53 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार आज दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से 30 अक्टूबर की दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक पंचक नक्षत्र रहेंगे। दिनभर गण्ड योग व धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा। रविवार को मां दुर्गा—काली—श्री राम की पूजा के साथ ही सूर्यदेव की भी उपासना करें. जरूरतमंदों को दान जरूर दें।
आज का पंचांग
राष्ट्रीय मिति कार्तिक 03 शक संवत् 1942
आश्विन शुक्ल नवमी, रविवार, विक्रम संवत् 2077।
सौर कार्तिक मास प्रविष्टे 09, रवि-उल्लावल 07, हिजरी 1442।
सूर्य दक्षिणायण, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतु।
नवमी तिथि प्रातः 07 बजकर 42 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि।
घनिष्ठा नक्षत्र अगले दिन तड़के 04 बजकर 23 मिनट तक
गण्ड योग अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 28 मिनट तक उपरांत वृद्धि योग।
कौलव करण प्रातः 07 बजकर 42 मिनट तक उपरांत गर करण। चन्द्रमा अपराह्न 03 बजकर 26 मिनट तक मकर उपरांत कुंभ।
दिशाशूल: पश्चिम

आज के शुभ मुहूर्तः
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजे 42 मिनट से 12 बजकर 27 मिनट। विजय मुहूर्त दोपहर 01 बजे 57 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट। निशीथ काल रात्रि 11 बजे 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट।
गोधूलि मुहूर्त शाम 05 बजे 30 मिनट से 05 बजकर 54 मिनट तक। अमृतकाल शाम को 5 बजे 14 मिनट से 6 बजे 57 मिनट तक रहेगा।
26 अक्‍टूबर का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजे 47 मिनट से 5 बजे 38 मिनट तक।

आज के अशुभ मुहूर्तः
यमगंड सुबह 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।
गुलिक काल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक।
राहुकाल शाम को 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक।

ट्रेंडिंग वीडियो