
25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को कोटा में दबोचा
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोटा शहर में कार्रवाई करते हुए रणवीर चौधरी हत्याकांड में फरार चल रहे आरोपी को दबोच लिया। आरोपी शिवराज सिंह गैंग का सदस्य है और उसके उपर 25 हजार रुपए का इनाम चल रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से जानकारी जुटाने में लग गई।
पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार पुत्र हेमन्त कुमार जानकी भवन, मैन रोड खेड़ली फाटक भीमगंज मण्डी कोटा शहर का रहने वाला है। पचार ने बताया कि हैड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत को आरोपी के आर के पुरम कोटा में रहने की सूचना मिली थी। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने 7 अप्रेल को सफल ऑपरेशन के तहत वांछित मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
25 हजार रुपए का था इनामी
पुलिस ने बताया कि रणवीर चौधरी हत्याकांड में वांछित कुख्यात शिवराज सिंह गैंग के इनामी गुर्गे मनीष कुमार के उपर पुलिस मुख्यालय की ओर से 25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी की काफी दिनों से तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर आर के पुरम जिला कोटा शहर को सुपुर्द कर दिया। पुलिस आरोपी से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चार साल से वह कहां फरारी काट रहा था और इस दौरान उसने अपराध तो नहीं किया। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड को खंगालने में जुट गई है।
Published on:
07 Apr 2023 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
