28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल सहित ये नेता बीजेपी में हुए शामिल, देखें नाम

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव में जातिगत पकड़ मजबूत करने के लिए भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस व दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
29 leaders including former MLA Ramlal Meghwal join BJP in Rajasthan

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव में जातिगत पकड़ मजबूत करने के लिए भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस व दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कर लिया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को भिन्न राजनैतिक दलों के पूर्व विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित 29 नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों भाजपा का दामन थाम लिया।

इनमें पूर्व विधायक और वरिष्ठ दलित नेता रामलाल मेघवाल, देवली-उनियारा से आरएलपी प्रत्याशी रहे डॉ. विक्रम सिंह गुर्जर, एससी प्रकोष्ठ जालोर के जिलाध्यक्ष गोकुल परिहार, जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री रमेश मेघवाल, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व सदस्य भावना गर्ग सहित अन्य नेता शामिल हैं।

ज्यादातर नेता-कार्यकर्ता गुर्जर समाज से जुड़े हुए हैं। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, भाजपा ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया ने दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। पार्टी उन नेताओं को शामिल कर रही है, जिनकी सीटवार जातिगत पकड़ है या फिर जिनके चेहरों को चुनावों में भुनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

ये भी हुए शामिल
पंचायत समित के पूर्व सदस्य हरिचरण गुर्जर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, ज्ञान सिंह राजपूत, देवली से सियाराम गुर्जर, ऋषिकेश गुर्जर, प्रद्युम्न सिंह, विशन टेलर, देवेन्द्र सिंह खटाना व अन्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ भी मंचासीन रहे।