28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पार्टी के दो नेताओं ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव के पूर्व बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में ज्वॉइन करने के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
congress_1.jpg

बांसवाड़ा। लोकसभा चुनाव के पूर्व बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में ज्वॉइन करने के बाद कांग्रेस में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। इस क्रम में सोमवार को जिला कांग्रेस के दो बड़े चेहरों के नाम भी जुड़ गए हैं।

सोमवार दोपहर बांसवाड़ा नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और पीसीसी सदस्य व जिला प्रवक्ता मनीष देव जोशी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को इस्तीफा भेज दिया। इसकी पुष्टि पार्टी जिला अध्यक्ष रमेश पंड्या ने की।

यह भी पढ़ें : भाजपा में शामिल हो सकते हैं कई नेता, चर्चाएं हो रही तेज

वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पीसीसी सदस्य रहे जैनेंद्र त्रिवेदी एवं पीसीसी सदस्य (स.व.) व बांसवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी में जिला प्रवक्ता पद पर कार्यरत मनीष देव जोशी ने भी स्वेच्छा से पद और प्राथमिक सदस्यता त्यागने का उल्लेख त्यागपत्र में किया। वहीं दोनों की ओर से अभी भाजपा में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया हैं।

यह भी पढ़ें : रविन्द्र सिंह भाटी के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर लग गया विराम? जानिए क्यों


बड़ी खबरें

View All

बांसवाड़ा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग