
जयपुर। स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता तकनीक कंपनी आइक्यूएयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 में राजस्थान के तीन शहर दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुए हैं। यह रिपोर्ट राजस्थान के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है, जो राज्य में बढ़ते वायु प्रदूषण के खतरे की ओर इशारा कर रही है।
दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के हैं। इस सूची में असम का बर्नीहाट सबसे ऊपर है, जबकि दिल्ली लगातार छठे साल दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी हुई है। स्विट्जरलैंड की वायु गुणवत्ता तकनीक कंपनी आइक्यूएयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 का सालाना औसत स्तर पिछले साल 91.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो 2023 के 92.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से करीब एक फीसदी कम है।
रिपोर्ट में बताया गया कि भारत अब दुनिया का पांचवां सबसे प्रदूषित देश है, जबकि 2023 में यह तीसरे स्थान पर था। पिछले साल भारत में पीएम 2.5 का औसत स्तर 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।
आइक्यूएयर की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के श्रीगंगानगर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ का नाम दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। यह स्थिति राज्य की वायु गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
राज्य में लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने की जरूरत है। औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करना होगा। इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन को मजबूत बनाना और हरियाली को बढ़ावा देना जरूरी है।
चिकित्सकों के अनुसार, वायु प्रदूषण के कारण लोगों को श्वसन संबंधी रोग, दमा, हृदय रोग और फेफड़ों के कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। श्रीगंगानगर, भिवाड़ी और हनुमानगढ़ के नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Updated on:
12 Mar 2025 11:47 am
Published on:
12 Mar 2025 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
