1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी कट्टे के साथ सोशल साइट पर फोटो लगाना पड़ गया भारी, पुलिस ने पकड़ा

Jaipur Police : जयपुर पुलिस ने देसी कट्टे सहित तीन युवको को गिरफ्तार किया, लोगों मे भय कायम करने के लिए हथियार के साथ फोटो खिचाई  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Nov 06, 2019

jaipur police arrested 3

देसी कट्टे के साथ सोशल साइट पर फोटो लगाना पड़ गया भारी, पुलिस ने पकड़ा

देवेंद्र शर्मा / जयपुर. सोशल नेटवर्किंग साइट ( social networking site ) पर देसी कट्टे के साथ फोटो लगाकर के रौब दिखा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं हथियार खरीदकर लाने वाले इनके दोस्त को भी पुलिस ( Jaipur Police ) ने पकड़ लिया। मामला शास्त्री नगर इलाके का है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि पिछले दिनों मुखबिर से इत्तिला मिली थी कि शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले दो युवकों ने देसी कट्टे के साथ सोशल साइट पर फोटो लगा रखी है। सूचना पर टीम बनाकर के जांच शुरू की गई। बंधा बस्ती में टीले के पास तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे तो उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई। तीनों आरोपियों के साथ एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस ( Desi Katta and Two Cartridges Recovered ) बरामद किए गए।

Read More : खुलेआम पिस्टल लेकर घूम रहे थे दो युवक, जयपुर पुलिस ने पकड़ा

आर्म्स और आईटी एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी नींदडराव जी का रास्ता हाल निवासी उन्नीस वर्षीय मोहम्मद शाहिद कुरैशी, बास बदनपुरा निवासी पच्चीस वर्षीय ओशाफ शाह और उन्नीस वर्षीय जुबेर उर्फ गुल्लु को गिरफ्तार किया है। गुल्लु के साथ दोनों महात्मा गांधी कॉलोनी शास्त्री नगर में रह रहे थे।

Read More : जयपुर पुलिस की रेड, संदिग्ध हालत में पकड़े गए 31 युवक-युवतियां

दिखाना चाहते थे रौब

पूछताछ में पता चला है कि हाल ही में लालकोठी थाना इलाके में पकड़े गए बदमाश शाहरूख की तरह बनना चाहते थे। उसकी देखादेखी ही हथियार लेकर आए और लोगों मे भय कायम करने के लिए हथियार के साथ फोटो खिचाई। आरोपी ओशाफ अलवर से देसी कट्टा 5 हजार रुपए में लेकर आया था और दोस्तों को दिखाया था। पुलिस आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाल ( Criminal record ) रही है।

इधर सट्टा खेलते 12 जने गिरफ्तार, शिप्रापथ पुलिस की थड़ी मार्केट पर कार्रवाई


इधर शिप्रापथ थाना पुलिस ने गली-मौहल्ले में सट्टे की खाइवाली करते 12 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर के पैदल गश्त के दौरान थड़ी मार्केट व आस-पास के इलाके से गिरफ्तारी की है।

पुलिस ने बताया कि रुपए दाव पर लगाकर के सट्टा खेलते राजवीर मीणा, यशपाल शर्मा, मुकेश सोनी, अनूप गुप्ता, नरेश मोलानी, कमल परनामी, पवन मंडल, नीरज मिश्रा, आकाश सिगीवाल, मनोज कुमार मीणा, अनिल कुमार सिंधी, अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके पास से 57630 रुपए नकद व दो लाख रुपए के हिसाब की पर्चियां बरामद की है।