9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 21 करोड़ रुपए के बादाम का दिया ऑर्डर, फिर व्यापारी के साथ कर दिया ऐसा खेल

Chomu News: पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि जब दिसंबर 2024 में माल आना तय हो गया और जब उन्होंने पुनीत गर्ग से पैसे मांगे तो पुनीत ने कहा कि या तो उधार माल दे दे या फिर मेरे एक करोड़ 69 लाख रुपए वापस दे।

less than 1 minute read
Google source verification
Almond

Latest Chomu News: राजस्थान के चौमूं के दौलतपुरा थाने में एक जने ने चार लाख किलोग्राम बादाम का ऑर्डर देने और बाद में बादाम लेने से मना कर देने पर धोखाधड़ी का मामला न्यायालय के माध्यम से दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि दौसा अरावली विहार निवासी आदित्य खंडेलवाल पुत्र महेश चंद्र गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है।

उनकी एक फैक्ट्री श्रीकृष्ण विहार अखैपुरा में संचालित है। गंगौरी बाजार जयपुर निवासी पुनीत गर्ग ने चार लाख किलो बादाम का आर्डर दिया था, जिसकी बाजार कीमत करीब 21 करोड़ रुपए हैं।

इसी को लेकर 1 करोड़ 69 लाख रुपए एडवांस भी दे दिए गए। इसके बाद 15 जनवरी 2025 को ऑर्डर पूरा करना तय हुआ। इसी दौरान आरोपी ने पुराने डिफेंस अमाउंट को लेकर 80 लाख रुपए वापस ले लिए और केवल 89 लाख रुपए रह गए।

व्यापारी को मिली धमकी

पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि जब दिसंबर 2024 में माल आना तय हो गया और जब उन्होंने पुनीत गर्ग से पैसे मांगे तो पुनीत ने कहा कि या तो उधार माल दे दे या फिर मेरे एक करोड़ 69 लाख रुपए वापस दे। पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लगातार मुझे धमकी दे रहा है कि या तो रकम दे दे अन्यथा झूठे मामले में फंसा देगा।

जांच शुरू कर दी है

3 जनवरी को इस्तगासे से के जरिए थाने में मामला दर्ज हुआ है मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है जांच होने के बाद ही कुछ कह सकता हूं।
रोहिताश, कार्यवाहक थाना प्रभारी दौलतपुरा

यह भी पढ़ें- अब राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में होगा ऐसा बड़ा काम, सभी कलक्टरों को मिल गया आदेश