
जयपुर
प्रदेश में नहीं थम रहा ऑनलाइन ठगी का सिलसिला,सावधान रहने की चेतावनी के बाद भी ठग अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे है। जहां आज पूरे देश में योगा डे मना रहा है ,वहीं योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि का वितरक बनाने के नाम पर युवक के साथ ठगी होने की खबर सामने आई है। बता दें कि योग गुरु बाबा रामदेव योग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में व्यस्त और उधर उनके कंपनी के कार्यकर्ताओं ने वितरक बनाने के नाम ठगी का सिलसिला जारी रखा है।
राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना इलाके में एक ठगी का मामला सामने आया है, जहां पंतजलि का वितरक बनाने के नाम पर युवक से साढ़े चार लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। ठगी को लेकर पीडि़त ने शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने तीन जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बीलवा निवासी कृष्णकुमार ने मामला दर्ज करवाया कि पंतजलि का वितरक बनाने के नाम पर आकेश, उमंग व अन्य ने उससे कई बार में साढ़े चार लाख रुपए ले लिया। रुपए लेने के बाद भी आरोपित ने उसे पंतजलि का वितरक नहीं बनाया। आरोपित कुछ दिन तक बहाना बनाते रहे और फिर उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया। फिर युवक को फ़ोन नहीं उठाने के बाद ठगी का अहसास हुआ। इस मामले में पुलिस पीडि़त से जानकारी जुटाने में लगी है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।
Published on:
21 Jun 2018 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
