29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्त ने रींगस के भैरव जी को भेंट किया 51 किलो चांदी का सिंहासन, कीमत 35 लाख रूपए.. फोटो लेने के लिए भीड़ लग गई मंदिर में

Baba Bhairav Nath reengus: इसका वजन करीब 51 किला है और चांदी एवं जवाहरात के कारण उसकी कीमत करीब 32 से 35 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
baba_bhairav_nath_photo_2023-06-06_13-50-05.jpg

baba Bhairav nath

जयपुर
famous reengus sikar bhairav temple: दुनियाभर में पूजे जाने वाले सीकर जिले के रींगस में स्थित बाबा भैरव नाथ के एक भक्त ने कमाल कर दिया है। बाबा के लिए भक्त ने चांदी और जवाहरात से जड़ा हुआ सिंहासन भेंट किया है। भक्त की एक मुराद पूरी होने के बाद भक्त ने ये सिंहासन बाबा को चढ़ाया है। इसका वजन करीब 51 किला है और चांदी एवं जवाहरात के कारण उसकी कीमत करीब 32 से 35 लाख रुपए के बीच बताई जा रही है। सबसे बड़ी बात ये कि बाबा को इस सिंहासन पर विराजमान भी कर दिया गया है। चांदी के इस भारी भरकम सिंहासन को देखने के लिए बाबा के मंदिर में भक्तों का रेला चल रहा है।

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची को उठा ले गया हैवान... दादा ने रंगे हाथों पकड़ा, इंसाफ करने थाने तक घुस गई जनता.. उसके बाद जो हुआ वह खतरनाक था

दुनिया भर में पूजे जाते हैं रींगस के बाबा भैरव नाथ
सीकर के रींगस इलाके में स्थित भैरव नाथ बाबा का मंदिर चमत्कारिक माना जाता है। शादी के बाद नए दूल्हा दुल्हन वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने से पहले बाबा के चरणों में धोक लगाने आते हैं। कई समाज में मान्यता है कि बाबा भैरवनाथ के मंदिर में ही जात जडूले किए जाते हैं। रविवार को बाबा को कई पकवानों का भोग लगाने के साथ ही शराब का भी भोग लगाया जाता है। कुछ भक्त बताशे और बूरे का भी भोग लगाते हैं।

यह भी पढ़ें: 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

बताया जाता है कि मंदिर करीब 650 साल से भी ज्यादा पुराना है। सिंहासन चढ़ाने वाले भक्त के बारे मंे फिलहाल मंदिर प्रशासन ने जानकारी साझा नहीं की है। भक्त की इच्छा के अनुसार ही उनकी जानकारी जाहिर नहीं की गई है। मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पुजारी हरीश गुर्जर ने बताया कि भैरव बाबा दुनिया भर में पूजे जाते हैं। मंदिर में रविवार को पैर रखने की जगह नहीं रहती।