25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Instagram facebook user से इन सात लड़कों ने इस ट्रिक से 15 दिन में कमा लिए करोड़ों, सौ करोड़ का लेनदेन 31 खातों में मिला…

Instagram facebook user: यह लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के बारे में जानकारी देते थे

2 min read
Google source verification
insta_fraud_photo_2023-06-06_07-56-09.jpg

pic

Instagram facebook user fraud: देश मे लाखों करोड़ों लोग इंस्टाग्राम यूज करते हैं। फेसबुक यूज करते हैं। कई यूजर्स तो दिन के कई घंटे इन साइट्स पर बिताते हैं, कुछ यहां से कमाई भी करते हैं। लेकिन राजस्थान पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है। इंस्टग्राम यूजर्स को बातों में फंसाकर करोड़ों रुपए हड़पने का एक केस खोला है। सात लड़के अरेस्ट किए गए हैं और इनके पास से सौ करोड़ रुपयों का लेनदेन मिला है। ये रूपए रखने के लिए इन्होनें बैंक खाते किराये पर ले रखे थे। पुलिस ने ऐसे 31 बैंक खातों के बारे में जानकारी जुटाई है। मामले की जांच एसओजी एटीएस की टीम कर रही है।

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची को उठा ले गया हैवान... दादा ने रंगे हाथों पकड़ा, इंसाफ करने थाने तक घुस गई जनता.. उसके बाद जो हुआ वह खतरनाक था

एटीएस - एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपीआनंद नेहरा सीकर, अभिषेक बाजिया सीकर, रवि साहू अजमेर, सचिन नामा अजमेर, सचिन ख्यालिया सीकर, देवीलाल सुथार राजसमंद और हरी शंकर जाट चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। यह लोग इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने के जॉब के बारे में जानकारी देते थे और उसके बाद लोगों को ठगते थे।

यह भी पढ़ें: 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

जयपुर में रहने वाले दीपक शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस को जो मुकदमा दर्ज कराया उसमें बताया कि इन लोगों ने मिलकर इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक करने का टास्क दिया । हर वीडियो लाइक करने के पचास से सौ रुपए तक देने लगे। उसके बाद इन सारे वीडियो के लाइक करने के स्क्रीनशॉट्स को टेलीग्राम पर बने हुए ग्रुप पर मंगाने लगे । वहंा पर इन्वेस्मेंट की जानकारी देते और ऐसे बिहेव करते जैसे खुद बड़े इन्वेस्टर हैं। कहते कि कम से कम एक लाख रुपए हों तो ही मुनाफा मिल सकता है। कई ऐसे लोगों के बारे में भी बताया जिन्होनें इनकी स्कीम से लाभा कमाया। यह लोग मुनाफा कमाने के नाम पर स्क्रीनशॉट भेजते और बताते कि इन लोगों ने भी इसी तरह से मुनाफा कमाया है।

दीपक शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने खुद और अपने परिचितों के करीब एक करोड़ ₹1 लाख इन लोगों के बैंक खातों में जमा कराए, लेकिन बाद में यह पैसा डूबता चला गया। दीपक शर्मा ने पुलिस को उन खातों के बारे में भी जानकारी दी जिन खातों में दीपक ने पैसा जमा कराया। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि सिर्फ 15 दिन के भीतर इन बैंक खातों में करीब 100 करोड रुपए से ज्यादा का लेनदेन हुआ है । पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अलग.अलग बैंकों में 31 बैंक खाते खोले गए थे और इनमें से हर रोज करोड़ों रुपयों का लेनदेन हो रहा था। पुलिस ने बैंक खातों से जानकारी जुटाकर जब कड़ी से कड़ी जोड़ना शुरू किया तो 3 से 4 दिन के भीतर तमाम सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लगभग सभी बैंक खाते राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से ऑपरेट हो रहे थे । जिन 7 लोगों को पकड़ा गया है उनमें हरि शंकर जाट चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है। बैंक खाते ऑपरेट करने का काम वही करता था। बाकी छह इंस्टाग्राम पर लोगों को ठगने का काम करते थे ।