9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur News: नींबू के भावों ने छुआ आसमान तो बढ़ी चोरी की वारदातें, उड़ गई व्यापारियों की नींद

lemon expensive: बाजार में नींबू की रेकॉर्ड तोड़ कीमतें होने के कारण अब यह चोरों के निशाने पर आ गया है। मुहाना टर्मिनल सब्जी मंडी में नींबू चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है।

2 min read
Google source verification
Muhana-Mandi

lemon expensive: जयपुर। बाजार में नींबू की रेकॉर्ड तोड़ कीमतें होने के कारण अब यह चोरों के निशाने पर आ गया है। मुहाना टर्मिनल सब्जी मंडी में नींबू चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। मंडी परिसर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन फिर भी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। सुरक्षा गार्ड भी तैनात हैं। इसके बावजूद नींबू, आलू, प्याज सहित अन्य महंगी सब्जियां चोरी होने से व्यापारी परेशान हैं।

व्यापारियों ने कहा कि मंडी सचिव से लेकर आलाधिकारी मंडी में सुरक्षा को लेकर सचेत नहीं हैं। व्यापारियों के अनुसार नींबू का थोक भाव अभी 130 रुपए और बाजार में 250 रुपए किलो तक है। रमजान के रोजे चलने के कारण एवं तेज गर्मी के कारण नीबू की मांग बाजार में ज्यादा हो गई है।

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल मार्केट के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि ओम तंवर सब्जी ब्लॉक में नींबू के साथ ही आलू प्याज, अदरक की बीते 15 दिन में आठ से अधिक वारदातों में 40 से अधिक बोरियां चोरी हो चुकी है। मंडी प्रशासन को व्यवस्थाओं में बदलाव करना चाहिए।

हाल ही भारत लेमन कंपनी से 14 कट्टे नींबू के चोरी हो गए हैं। मंडी परिसर में ही थाना और मंडी समिति के 55 होमगार्ड होने के बावजूद चोरियां रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। व्यापारी अपने स्तर पर गार्ड्स की व्यवस्था करने पर भी विचार कर रहे हैं। शुक्रवार को थाना प्रभारी उदय सिंह को भी ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें: एकादशी पर चांदी से बने शाही रथ में सवार होंगे बाबा श्याम, इस वजह से बदला गया पुराना रथ

कैमरे भी खराब

मंडी में अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर मंडी प्रशासन की ओर से लगाए गए कैमरे भी खराब हैं। इसके अलावा रात के समय 20 गार्डों की नफरी होने के बावजूद आए दिन चोरियां हो रही है। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन के गार्डों की मिलीभगत की जांच होनी चाहिए। व्यापारियों की ओर से अपने स्तर पर कैमरों में चोर चोरी करते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

कैमरे की रिपेयरिंग करवाई जाएगी। जल्द नए कैमरे ओर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही गार्डों को रातभर अलग-अलग जगहों पर जाकर निगरानी के लिए कहा है।
-मोहनलाल जाट, सचिव, मुहाना मंडी समिति

यह भी पढ़ें: अजमेर बंद के दौरान फूटा वकीलों का गुस्सा, मॉल-दुकानों में जमकर तोड़फोड़; कई जगह दुकानों का सामान फेंका