6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में और मजबूत होगा सड़कों का जाल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को दी 820 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में सड़कों के विस्तार, निर्माण और सुदृढीकरण के लिए 820 करोड़ का बड़ा बजट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhajanlal Sharma news

पत्रिका फोटो

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को कई बड़ी घोषणाएं की। इसमें विशेष रूप से राजस्थान में सड़कों के जाल को और मजबूत करने पर विशेष ध्यान रखा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़कों के विस्तार, निर्माण और सुदृढीकरण के लिए 820 करोड़ का बड़ा बजट दिया है।

जानिए बड़ी घोषणाएं

* अलवर के थानागाजी में हमीरपुर सड़क से वाया बस्ती होते हुए चरयामोड़ तक 2 किलोमीटर सड़क के लिए 80 लाख रुपए।
* अलवर के थानागाजी में गोवडी से झांकड़ी तक 3 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 20 लाख रुपए।
* अलवर के थानागाजी में लाड्या का गुवाड़ा से वनखंडी महादेव बंजारा बस्ती तक 1.5 किमी सड़क के लिए 60 लाख रुपए।
* अजमेर के केकड़ी में हरपुरा-खुमारिया-हिंगोनिया-लल्लाई-भाटोलाव-सरवाड-जडाना-खंगरा-सातोलाव-खिरियां खुर्द-नागोला तक एमडीआर सड़क के लिए 40 करोड़ रुपए।


* ब्यावर के रायपुर में रायपुर-दीपावास सम्पर्क सड़क मार्ग से कुंडाल होते हुए एनएच-162 तक 5 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ रुपए।
* ब्यावर में चंडावल नगर से देवली कलां होते हुए रामपुरा कलां तक सड़क के चौड़ाईकरण के लिए 16 करोड़ रुपए।
* बारां के अटरूं में मनोहरपुर से सहरोद तक 4 किमी सड़क के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए।
* बारां के शाहबाद में मुण्डियर से राजपुर बैहठा सड़क 18 किमी सड़क के लिए 18 करोड़ रुपए।
* बारां के किशनगंज के विभिन्न गांवों में 8 किमी सीसी रोड के लिए 14 करोड़ रुपए।
* बारां के कोटा-धरनावदा सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यहां देखें सभी घोषणाएं