6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

World Environment Day: मिट्टी बचाओ आंदोलन: ऐसी जीवनशैली का आह्वान, जो पृथ्वी के अनुरूप हो

'मिट्टी बचाओ आंदोलन' ( Save soil movement ) एक वैश्विक आंदोलन है, जिसे मिट्टी की दयनीय हालात के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे सुधारने के मकसद से शुरू किया गया था। इस आंदोलन ( World Environment Day ) की शुरुआत सद्गुरु ने इसी साल मार्च में की थी, जिसके तहत उन्होंने 27 देशों की 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
World Environment Day: मिट्टी बचाओ आंदोलन: ऐसी जीवनशैली का आह्वान, जो पृथ्वी के अनुरूप हो

World Environment Day: मिट्टी बचाओ आंदोलन: ऐसी जीवनशैली का आह्वान, जो पृथ्वी के अनुरूप हो

'मिट्टी बचाओ आंदोलन' एक वैश्विक आंदोलन है, जिसे मिट्टी की दयनीय हालात के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे सुधारने के मकसद से शुरू किया गया था। इस आंदोलन की शुरुआत सद्गुरु ने इसी साल मार्च में की थी, जिसके तहत उन्होंने 27 देशों की 100 दिन की मोटरसाइकिल यात्रा शुरू की थी। 5 जून को 100 दिन की यात्रा का 75वां दिन था। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत में सद्गुरु जग्गी वासुदेव का स्वागत किया। सद्गुरु ने मिट्टी के क्षरण के बारे में जागरूकता अभियान के चलते 75 दिनों के बाद देश में वापसी की है। कंगना ने कू एप पर सद्गुरु के साथ एक तस्वीर शेयर की और इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'सद्गुरु जी मिट्टी के क्षरण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए 25 देशों में मोटरबाइक पर सफलतापूर्वक 75 दिनों की यात्रा पूरी करके भारत वापस आए... आपका स्वागत है।'
https://www.kooapp.com/koo/kanganarofficial/4fbed58b-dc12-4e27-9f90-818673327e38

बता दें कि प्रतिवर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। यह पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव को प्रेरित करने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज्ञान भवन में 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी ने ग्लोबल इनिशिएटिव लाइफस्टाइल फॉर एन्वायर्नमेंट मूवमेंट भी लॉन्च किया और ऐसी जीवनशैली का आह्वान किया, जो पृथ्वी के अनुरूप हो और इसे नुकसान न पहुंचाए और कहा कि ऐसी जीवनशैली वाले लोगों को ‘ग्रह समर्थक लोगों' के रूप में जाना जाता है।